भोपाल। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की तीन और लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से आदिवासी नेता नत्थन शाह को उम्मीदवार बनाया है. तो ग्वालियर लोकसभा सीट पर वर्तमान महापौर विवेक शेजवलकर को टिकट दिया है. इसके अलावा देवास लोकसभा सीट से महेंद्र सोलंकी बीजेपी के प्रत्याशी होगे. जबकि पार्टी ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषणा कर दी है.
कांग्रेस के नकुलनाथ के सामने होंगे बीजेपी के नत्थन शाह
बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर आदिवासी नेता नत्थन शाह को टिकट दिया है. जो जिले की जुन्नारदेवा विधानसभा सीट से विधायक रहे चुके हैं. बता दे कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है. वर्तमान सीएम कमलनाथ इस सीट से 9 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस ने इस बार उनके बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा जिला आदिवासी बाहुल्य जिला माना जाता है. यहां की सात विधानसभा सीटों में चार सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. यही वजह है कि बीजेपी ने यहां आदिवासी नेता नत्थन शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. नत्थन शाह की पृष्टभूमि संघ की मानी जाती है आदिवासी वर्ग में उनकी अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. जिससे इस सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि इस सीट पर इस बार बीजेपी-कांग्रेस की तरफ से नए चेहरे हैं.
ग्वालियर में बीजेपी ने विवेक शेजवलकर पर लगाया दांव
बीजेपी ने ग्वालियर की हाईप्रोफाइल सीट पर वर्तमान महापौर विवेक शेजवलकर को टिकट दिया है. विवेक शेजवलकर का नाम ग्वालियर में पहले से ही टिकट की दौड़ में था. बीजेपी ने स्थानीय होने के नाते उन पर दांव लगाया है. हालांकि कांग्रेस ने इस सीट पर अबतक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. चर्चा है कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया या उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कांग्रेस इस सीट पर अब किसे अपना उम्मीदवार बनाती है.
छिंदवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार होंगे विवेक साहू
बीजेपी ने छिंदवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम कमलनाथ के खिलाफ विवेक साहू को टिकट दिया है. बता दे कि छिंदवाड़ा से विधायक चुने गए दीपक सक्सेना ने सीएम कमलनाथ को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. पहले चर्चा थी कि बीजेपी यहां बड़े नेताओं को चुनाव लड़ा सकती है. लेकिन, पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट और छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर स्थानीय प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा बीजेपी ने देवास लोकसभा सीट पर महेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है. इस सीट से वर्तमान सांसद मनोहर ऊंटवाल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आगर सीट से विधायक चुने गए हैं. यही वजह है पार्टी ने यहां महेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने देवास सीट पर प्रहलाद टिपनिया को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने इंदौर, गुना, भोपाल जैसी हाईप्रोफाइल सीटों पर अब भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.