भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में बीजेपी के दिग्गत नेताओं के चुनावी दौरे जारी हैं. इसी के चलते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज मुरैना में चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती प्रत्याशियों के समर्थन में राजगढ़ और सागर लोकसभा के क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगी.
अमित शाह
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शाह 30 अप्रैल को मुरैना लोकसभा में चुनाव प्रचार पर रहेंगे. 30 अप्रैल को शाह दोपहर 4 बजे मुरैना के एसएएफ परेड ग्राउंड, सिटी कोतवाली के पास, पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज राजगढ़ और सागर लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगी. 30 अप्रैल को उमा भारती सुबह 11 बजे नरसिंहगढ़ के तलेन में जनसभा, दोपहर 12.10 बजे ब्यावरा के सुठालिया में पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 3.30 बजे सिरोंज के लटेरी में पार्टी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के समर्थन में जनसभा करने के बाद शाम 4.45 बजे भोपाल पहुंचेंगी.
शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज चुनावी दौरे पर रहेंगे वे. 30 अप्रैल को शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे विदिशा लोकसभा के गंजबासौदा के त्योंदा में पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।. दोपहर 1.30 बजे बम्होरी, 3 बजे भोजपुर के सुल्तानपुर, 4 बजे बुधनी के रेहटी, 5 बजे खातेगांव के हरणगांव में जनसभा करेंगे. शिवराज शाम 6 बजे इच्छावर के दीवड़िया में पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे ग्वालियर लोकसभा में भितरवार के सांखनी में सभा, दोपहर 2.15 बजे भितरवार के सिंधारण में सभा, दोपहर 3.15 बजे डबरा के सेकरा में सभा, दोपहर 4.15 बजे भितरवार के बरई पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद भोपाल रवाना होंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर से सुबह 10.30 बजे चिटौली लखेश्वरी माता प्रांगण पहुंचकर, पार्टी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. तोमर दोपहर 2 बजे चिटौली से पवई पहुंचकर खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में जनसभा करेंगे, जिसके बाद पवई से दोपहर 3.30 बजे श्योपुर रवाना होंगे.