बुरहानपुर। नगर-निगम कार्यालय के पास स्थित संजीवनी औषधी विक्रय केंद्र के दीवार पर लगे एक बैनर ने निगम के अधिकारियों की नींद उड़ा दी हैं. खराब सड़क से परेशान होकर एक युवक ने बैनर लगाया है. जिस पर लिखा है कि नगर-निगम तक पहुंचने के मार्ग की स्थिति बहुत दयनीय है, वाहन चालक व राहगीर सड़क पर सावधानी से गुजरे. इस मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए नगर-निगम प्रशासन और ठेकेदार जिम्मेदार नहीं है.
पूरे शहर में जल आवर्धन योजना के तहत सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की गई थी. लेकिन काम पूरा होने के बाद भी ठेकेदार ने इसे वापस नहीं सुधारा. जो आम लोगो के लिए परेशानियों का सबब बन चुका है. स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए. लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है.
इसी के चलते सड़क से गुजरने वाले राहगीर इस बैनर की फोटो खींचकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड कर रहे हैं. जिसके बाद यह बैनर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना था. हालांकि नगर निगम द्वारा आनन-फानन में बैनर को हटवा दिया है.