बुरहानपुर। जिले के नेपानगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह वेंटिलेटर पर हैं, कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा, तो अन्य शहरों में पढ़ाई और नौकरी कर रहे युवाओं ने इस समस्या पर मंथन किया. स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए नेपानगर में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल के निर्माण की मांग के लिए युवाओं के समूह ने अभियान शुरू किया है. इस बीच कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव के हालात बन गए हैं, लेकिन उपचुनाव के पहले अस्पताल की मांग ने जोर पकड़ लिया है. युवाओं ने अल्टीमेटम दिया है कि, 'चुनाव के पहले नेपानगर में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली तो उपचुनाव का बहिष्कार किया जाएगा'.
सर्व सुविधा युक्त अस्पातल की मांग
नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिसके बाद नेपानगर में दोबारा चुनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. अब चुनाव के समय समस्या और मुद्दे भी सामने आएंगे. नेपानगर के युवाओं ने अपने घर लौटने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली देखी, तो मुहिम शुरू कर सर्व सुविधा युक्त अस्पताल बनाने की मांग की है.
युवाओं का कहना है कि, उपचुनाव की घोषणा के पहले अस्पताल की स्वीकृति मिल जानी चाहिए, साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू होना चाहिए. जानकारी के अनुसार, नेपानगर में तीन दशक पहले अस्पातल भवन निर्माण को स्वीकृति मिली थी, लेकिन ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया. नेपा लिमिटेड अस्पताल संचालित करता है, लेकिन नेपा लिमिटेड की माली हालत खराब होने के चलते इस अस्पताल को बंद करने के संकेत के बाद जनता ने दोबारा सर्व सुविधा युक्त अस्पताल निर्माण की मांग तेज कर दी है.
बता दें कि, तत्कालीन विधायक राजेंद्र दादू ने दोबारा अस्पताल भवन निर्माण को स्वीकृत करवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया है, लेकिन नेपा लिमिटेड की लीज पर निर्माण होने पर आपत्ति के चलते अस्पताल भवन निर्माण आधा अधूरा रहा.
रक्षाबंधन पर शॉर्ट फिल्म बनाकर जागरूकता अभियान
युवाओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी, जिसमें बहनों द्वारा अपने भाइयों से अस्पताल उपहार में मांगा गया और नगर में अस्पताल की मांग की गई. इसके अलावा अभियान से जुड़ने की अपील भी की गई थी. इस फिल्म का काफी असर हुआ और मुहिम में बड़ी संख्या में युवा जुड़ गए.
बीजेपी के अपने तर्क
नेपानगर की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बीजेपी कांग्रेस के अपने-अपने तर्क हैं, बीजेपी का कहना है कि, नेपा लिमिटेड द्वारा अस्पताल संचालित किया जाता था. उस समय अस्पताल की कोई जरूरत महसूस नहीं हुई, लेकिन जैसे ही नेपा लिमिटेड की माली हालत खराब होने पर उनके द्वारा संचालित अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग को हैंड वर्क करने की चर्चा हुई, जो कि असफल रही. अब दोबारा नए अस्पताल निर्माण के लिए सीएम शिवराज सिंह से मांग की गई है. प्रक्रिया में देरी जरूर है, लेकिन जैसे ही कार्रवाई पूरी हो जाएंगी अस्पताल निर्माण शुरू हो जाएगा.
कांग्रेस के अपने तर्क
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार के 15 माह के कार्यकाल में हमारे द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को उस अधूरे अस्पताल भवन में ले जाया गया, लेकिन सरकार गिर गई. बीजेपी ने 15 सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए क्या किया, जनता उनसे हिसाब पूछेगी, कांग्रेस ने वादा किया है कि, जिस तरह हमारे पूर्व सांसद अरुण यादव ने बंद हो रही नेपा मिल को दोबारा शुरू किया है, उसी तरह नेपानगर में अस्पताल निर्माण शुरू कराया जाएगा.