बुरहानपुर। जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी सैयद रफ़ीक द्वारा इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने की शिकायत पर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया.
धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश : बता दें कि देवराज ठाकुर नामक युवक द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश की गई. शिकायत सही पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 308/22 धारा 153-A के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में आरोपी की तलाश के लिए इंदौर टीम रवाना की गई, जहां कोतवाली पुलिस में महज छह घंटे में आरोपी देवराज ठाकुर पिता योगेश ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, निवासी लालबाग़ वर्तमान निवासी इंदौर को गिरफ़्तार कर लिया.
सावधान ! सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पड़ेगा महंगा, सीधे दर्ज होगी एफआईआर
पुलिस ने दी चेतावनी : बुरहानपुर पुलिस की स्पेशल सायबर टीम सभी सोशल नेटवर्किंग साइट और मीडिया ग्रुप्स की सतत निगरानी कर रही है. अगर किसी व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, गलत या भ्रामक पोस्ट डालकर या फॉरवर्ड करके शहर की शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी लगातार दी जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी संजय पाठक का कहना है कि आरोपी देवराज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. (Youth arrested for objectionable post) (objectionable on social media)