बुरहानपुर। नगर निगम आयुक्त बीडी भूमकर का पारिवारिक विवाद अब सार्वजनिक हो चुका है. दरअसल, सरिता भूमरकर नामक महिला जो खुद को नगर निगम आयुक्त बीडी भूमरकर की पत्नी होने का दावा कर रही हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि पति की पहली पत्नी से जन्मीं एक बेटी ने उन पर और उनकी दो बेटियों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद सरिता अपने बच्चों के साथ भोपाल चली गई.
पीड़िता ने लगाई गुहार
महिला ने बताया कि अब जब छह महीने बाद वह लौटीं हैं तो नगर निगम आयुक्त बीडी भूमरकर उन्हें घर में नहीं घुसने दे रहे हैं. वहीं उन्हें अपना नहीं रहे हैं. पीड़िता अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह के पास पहुंची. कलेक्टर ने पीड़िता की गुहार सुनते हुए महिला को लालबाग थाने जाने की सलाह दी. लालबाग थाना पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा देकर, मामले को परिवार स्तर पर हल करने की सलाह दी है.
घरेलू विवाद के चलते दामाद ने सास पर किया हमला, महिला का अस्पताल में इलाज जारी
नगर निगम आयुक्त बीडी भूमरकर भी पुलिस थाना लालबाग पहुंचे. यहां इस संबंध में जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने पारिवारिक मामला बताकर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. फिलहाल मामला नगर निगम आयुक्त जैसे हाई प्रोफाइल अधिकारी से जुड़ा होने के कारण शहर के अधिकारी व आयुक्त के करीबी इस मामले को सुलझाने में जुट गए हैं.