बुरहानपुर। शहर के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए 131 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना का काम किया जा रहा है. ये काम पिछले 2 सालों से अधिक समय से जारी है, बावजूद इसके अब तक पूरा नहीं हो पाया है. लगातार पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह-जगह सड़कें खोदी गई हैं. ठेकेदार इस काम को समय पर पूरा नहीं कर पा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस योजना से लोगों को अभी तक पानी तो नहीं मिल पाया लेकिन धूल के चलते की श्वास से संबंधित बीमारियां जरुर मिल रहीं हैं.
धूल के चलते लोग दमा, चर्म रोग की चपेट में आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में इन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बावजूद इसके नगर निगम गंभीरता से काम नहीं करवा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां- जहां पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो गया है. वहां रोड निर्माण किया जाना चाहिए. पूरे शहर में खुदाई होने के कारण धूल उड़ रही है, जल आवर्धन योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है.
अनुबंध के मुताबिक निर्माण एजेंसी को पाइप लाइन डालकर तुरंत सड़कों का निर्माण करना है, लेकिन निर्माण एजेंसी रोड नहीं बना रही हैं. नियम के मुताबिक नगर निगम को मामले में कार्रवाई करना चाहिए, लेकिन निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर का कहना है कि इस बारे में लोगों की शिकायतें मिल रहीं हैं. जिस पर निगम कार्रवाई कर रहा है. संबंधित कंपनी अगर दोषी पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी.