बुरहानपुर। प्रदेश में बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कई जगहों से लोगों की डूबने से मौत की खबरें भी सामने आई हैं, जिसे देखते हुए बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लोगों से जलाशयों से दूर रहने की अपील की है.
बता दें कि जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर ग्राम सांड़सकला में महल गुलारा की उतावली नदी में बकरीद के दिन पिकनिक मनाने गए दो युवकों के डूबने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डूबने वाले रेहान और अरमान गहरे पानी में नहाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पानी से बाहर खड़ा तीसरा युवक मोबाइल में वीडियो शूट कर रहा था, लेकिन देखते ही देखते रेहान और अरमान नदी के तेज बहाव में डूब गए. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सुरक्षा के लिहाज से सभी जिलेवासियों से नदियों, झरनों और जलाशयों से दूर रहने की अपील की है.