बुरहानपुर। एक गरीब परिवार की मां और बेटियां मंगलवार को कलेकटोरेट गेट पर आकर बैठ गई. यहां उन्होंने एक लालटेन जलाया, इसके पास किताबें रखकर तीन छात्राएं पढ़ाई करने लगी, जिसने भी ये नजारा देखा हैरत में पड़ गया. पहले तो किसी को माजरा समझ नहीं आया, लेकिन बाद में छात्राओं के बताने पर पता चला कि बिल नहीं चुकाने के कारण उनके घर की बिजली कट गई है. इसलिए प्रशासन को जगाने के लिए लालटेन रोशन किया है.
क्या है पूरा मामला: मामला जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर लोनी गांव का है. यहां की निवासी सुनंदा समाधान सावले के घर का बिल प्रतिमाह 4 से 5 हजार रुपए तक आ रहा है. पिछले कई महीनों से जरूरत से ज्यादा बिल कंपनी द्वारा दिया जा रहा है. मजदूरी करने वालीं महिला इसे चुका नहीं पा रही है. इस कारण बिजली कंपनी ने सुनंदा के घर की बिजली काट दी है, जिसके चलते कई दिनों से सुनंदा का परिवार अंधेरे में रह रहा है.
ये भी पढ़ें... |
इससे पूरा परिवार परेशानी में आ गया है. दिन में स्कूल जाने वालींं छात्राएं रात में पढ़ाई करती है. अंधेरा होने के कारण वह लालटेन जलाकर मध्यम रोशनी में मुश्किल से पढ़ पा रही है. कुछ देर पढ़ाई करने के बाद कम रोशनी में उनकी आंखे दर्द करने लगती है. यही एक परेशानी नहीं है, कुछ दिन पहले सुनंदा के घर में सांप भी घुस गया.
सांप देखकर सभी घबरा गए और घर से बाहर भागे, शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों ने सांप को घर में से भगाया, सुनंदा और उसके पति ने बिजली कंपनी के कार्यालय जाकर बिल अधिक दिए जाने की शिकायतें भी, लेकिन उनकी किसी ने सुनवाई नहीं की.
परिवार ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. उनके कलेक्टोरेट में बैठते ही कर्मचारी बाहर आ गए. जनसुनवाई में बैठी जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख के पास लालटेन लेकर पहुंच गए.
सीईओ भी लालटेन हाथ में पकड़े भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महिला के परिवार को देखकर हैरत में पड़ गई. इस दौरान जिला पपंचायत सीईओ को लालटेन भेंट किया. उन्होंने महिला से इसका कारण पूछा तो पूरी बात बताई.
इस पर सीईओ ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को तुरंत बुलाया और कहा लाइनमेन को भेजकर दिखवाओं कि क्या समस्या है, इसके बाद परिवार घर लौट गया.