बुरहानपुर। जिला अस्पताल के समीप बने कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत 13 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. दरअसल 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. जब इन्हें घर भेजने के लिए कोविड सेंटर से बाहर लाया गया तो सम्मान में कोरोना योद्धाओं ने तालियां बजाकर शानदार स्वागत किया.
कोरोना योद्धाओं का मरीजों ने किया अभिवादन
इस दौरान कोरोना योद्धा, नर्स, डॉक्टर, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी भगवत सिंह बिरदे, महापौर अनिल भोसले सहित अन्य लोगों ने पूरे सम्मान से ठीक हुए 13 लोगों को विदाई दी. इस दौरान मरीजों ने भी कोरोना योद्धाओं का अभिवादन किया और सभी को धन्यवाद दिया.
स्वास्थ्य पर रखी गई सतत निगरानी
बता दें कि ये सभी 13 मरीज पूर्व पार्षद के परिजन थे, पूर्व पार्षद की इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी हैं. पूर्व पार्षद के पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार सहित संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. इनमें अब परिवार के 13 सदस्य स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड-19 केयर सेंटर में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन कर इलाज किया गया. इनकी देखरेख की गई, इनके स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी गई है.
कलेक्टर ने कहा कोरोना बीमारी कोई अपराध नहीं
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है तो खुद जांच करवाएं. उन्होंने कहा कि ये बीमारी कोई अपराध नहीं है, इलाज से मरीज ठीक हो रहे हैं. इसलिए घबराए नहीं पूरा इलाज करवाएं. कलेक्टर ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथ धोएं, लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहें.