ETV Bharat / state

CM शिवराज के School Days : स्कूल जाने के लिए कहते, तो रोना आता था...बाबू जी से मार भी खाई

बुरहानपुर से भोपाल रवाना होने के दौरान सीएम एक फल बेचने वाले व्यापारी के पास पहुंचे, जहां व्यापारी का बेटा भी मौजूद था, सीएम ने उसे गुलाब का फूल दिया, साथ बचपन की बातों को भी साझा किया.

CM shares school time things with Salim
सीएम ने सलीम से शेयर की स्कूल टाइम की बातें
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 12:27 PM IST

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ठेले वाले से बातचीत की, इस दौरान फल बेचने वाले व्यापारी के साथ उनका लड़का सलीम भी मौजूद था, जिसे सीएम ने गुलाब का फूल दिया और उससे चर्चा भी की.

सीएम ने सलीम से शेयर की स्कूल टाइम की बातें

सीएम ने सलीम से शेयर की स्कूल टाइम की बातें

सीएम- अभी पढ़ रहे हो या नहीं, स्कूल तो अभी बंद है ?

सलीम- मेरी पढ़ाई Online हो रही है.

सीएम- ऑनलाइन में समझ में आता है ?

सलीम- हां

सीएम- स्कूल नहीं खुला है तो अच्छा लग रहा है या बुरा लग रहा है ?

सलीम- स्कूल नहीं खुला है तो अच्छा ही लग रहा है.

सीएम- मैं जब तुम्हारे उम्र का था, तब जैसे ही स्कूल का टाइम आता था, तब हम रोने लगते थे, कई बार बाबू जी पकड़ कर ले जाते थे, थोड़ी बहुत मार भी खाते थे, तुमने भी मार खाई है.

सलीम- हां मार खाई है.

सीएम- ऐसे में हम और तुम एक ही जैसे हैं, हाथ मिलाओ.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर में एक दिवसीय दौरे के बाद भोपाल वापस जाने के लिए हेलीपैड की तरफ रवाना हो रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक फल का ठेला देखा, जिसके बाद सीएम ने तुरंत काफिले को रोकने का आदेश दिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस भी मौजूद थी.

CM shares school time things with Salim
स्ट्रीट वेंडर से की मुलाकात

एक हफ्ते में दो बार दिल्ली में शिवराज की 'हाजिरी' पर कांग्रेस का सवाल- क्या खतरे में है 'राज'

स्वनिधी योजना के तहत लोन लेकर व्यापार बढ़ाने की कही बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान और अर्चना चिटनीस कार से नीचे उतरे और फल विक्रेता से चर्चा की, जिसमें पता चला कि पीएम स्वनिधी योजना के तहत उन्होंने पंजीयन तो कराया, लेकिन लोन नहीं लिया, सीएम ने उन्हें लोन लेकर अपने व्यापार बढ़ाकर आमदनी बढ़ाने का सुझाव दिया, इस दौरान ठेले पर बैठे फल विक्रेता के बेटे सलीम से सीएम ने अभिवादन किया, उसे गुलाब का फूल दिया, स्कूल को लेकर बालक से सीएम ने हंसी मजाक की, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ठेले वाले से बातचीत की, इस दौरान फल बेचने वाले व्यापारी के साथ उनका लड़का सलीम भी मौजूद था, जिसे सीएम ने गुलाब का फूल दिया और उससे चर्चा भी की.

सीएम ने सलीम से शेयर की स्कूल टाइम की बातें

सीएम ने सलीम से शेयर की स्कूल टाइम की बातें

सीएम- अभी पढ़ रहे हो या नहीं, स्कूल तो अभी बंद है ?

सलीम- मेरी पढ़ाई Online हो रही है.

सीएम- ऑनलाइन में समझ में आता है ?

सलीम- हां

सीएम- स्कूल नहीं खुला है तो अच्छा लग रहा है या बुरा लग रहा है ?

सलीम- स्कूल नहीं खुला है तो अच्छा ही लग रहा है.

सीएम- मैं जब तुम्हारे उम्र का था, तब जैसे ही स्कूल का टाइम आता था, तब हम रोने लगते थे, कई बार बाबू जी पकड़ कर ले जाते थे, थोड़ी बहुत मार भी खाते थे, तुमने भी मार खाई है.

सलीम- हां मार खाई है.

सीएम- ऐसे में हम और तुम एक ही जैसे हैं, हाथ मिलाओ.

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर में एक दिवसीय दौरे के बाद भोपाल वापस जाने के लिए हेलीपैड की तरफ रवाना हो रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक फल का ठेला देखा, जिसके बाद सीएम ने तुरंत काफिले को रोकने का आदेश दिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस भी मौजूद थी.

CM shares school time things with Salim
स्ट्रीट वेंडर से की मुलाकात

एक हफ्ते में दो बार दिल्ली में शिवराज की 'हाजिरी' पर कांग्रेस का सवाल- क्या खतरे में है 'राज'

स्वनिधी योजना के तहत लोन लेकर व्यापार बढ़ाने की कही बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान और अर्चना चिटनीस कार से नीचे उतरे और फल विक्रेता से चर्चा की, जिसमें पता चला कि पीएम स्वनिधी योजना के तहत उन्होंने पंजीयन तो कराया, लेकिन लोन नहीं लिया, सीएम ने उन्हें लोन लेकर अपने व्यापार बढ़ाकर आमदनी बढ़ाने का सुझाव दिया, इस दौरान ठेले पर बैठे फल विक्रेता के बेटे सलीम से सीएम ने अभिवादन किया, उसे गुलाब का फूल दिया, स्कूल को लेकर बालक से सीएम ने हंसी मजाक की, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.