बुरहानपुर। केरल के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज बुधवार को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुरहानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज थामकर मध्यप्रदेश में यात्रा का स्वागत किया. बता दें कि प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने भी एमपी के लोगों का आभार जताया.
नफरत और हिंसा के खिलाफ है ये यात्रा: देश के दिल में एमपी में भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस नेताओं और आम जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, इस प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने भी एमपी के लोगों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान राहुल ने कहा कि, "भारत जोड़ो यात्रा देश में नफरत और हिंसा के खिलाफ निकाली जा रही है."
मध्य प्रदेश का किसान परेशान: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री के साथ ही राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाया है. यह दूसरा मौका है जब राहुल गांधी ने अपनी एंट्री के साथ ही मुद्दे की शुरुआत किसानों से की है, यहां बोदरली में अपनी सभा के दौरान राहुल गांधी ने स्टेज पर पहुंचकर पहले झंडा फहराया फिर यहीं मौजूद अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "मध्य प्रदेश का किसान परेशान है, किसान की आय का एक बड़ा हिस्सा देश के तीन चार उद्योगपतियों के जेल में जा रहा है. यही हाल बुरहानपुर के और निमाड़ अंचल के किसानों के हैं, जिन्हें ना तो केले की पर्याप्त कीमत मिल पा रही है, ना ही कपास के किसानों को उनका हक मिल पा रहा है. ऐसी समस्याओं के लिए ही भारत जोड़ो यात्रा, किसान, मजदूर और बेरोजगारों के साथ खड़ी है."
बच्चे को गोद में उठाकर पूछा क्या बनना है: अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी हर वर्ग को साधने में जुटे हैं, आज उन्होंने बच्चों से भी बात की. इस दौरान मंच पर मौजूद एक बच्चे को उन्होंने गोद में उठाकर पूछा, बेटे आपको क्या बनना है? तो बच्चे ने जवाब दिया कि मुझे डॉक्टर बनना है. राहुल बोले देखिए सबके अपने-अपने सपने हैं. बच्चे को डॉक्टर बनना है, लेकिन क्या यहां की सरकार बेरोजगारी दूर कर इन लोगों के सपने साकार करने की स्थिति में है? क्या इस दौरान राहुल गांधी एक कार्यकर्ता के घर नाश्ता करने भी पहुंचे, जहां उन्होंने पहले नाश्ता किया और इसके बाद फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से यात्रा के शेड्यूल पर चर्चा करने के बाद यात्रा में शामिल हो गए.
MP Bharat Jodo Yatra: 4 दिन राहुल के साथ कदमताल करेंगी प्रियंका, पढ़िए यात्रा का पूरा खाका
लोकतंत्र की रक्षा और समाज को जोड़ने की यात्रा: यात्रा के शुरू होने के पहले कमलनाथ ने कहा कि, "आज बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) शुरू हो रही है, आप सब बड़ी से बड़ी संख्या में भारत के लोकतंत्र की रक्षा और भारत के समाज को जोड़ने की इस यात्रा में शामिल हों." फिलहाल बुरहानपुर के बोदरली गांव से भारत जोड़ो यात्रा जारी हो गई है.
ये है कार्यक्रम: 2 दिन के विराम के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार सुबह 6 बजे जलगांव जामोद से चलकर 6 बजकर 40 मिनिट पर बुरहानपुर के बोदरली गांव पहुंच रही है, इस दौरान यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी होंगी. सुबह 6 बजकर 55 मिनिट तक नेशनल फ्लैग फहराया जायेगा. 24 नवंबर को सुबह 6 बजे यात्रा बोरगांव से शुरू होगी और सुबह 10:30 पर यात्रा का खंडवा के दुल्हर फाटा पर मॉर्निंग ब्रेक होगा. 25 नवंबर को सुबह 6 बजे फिर भारत जोड़े यात्रा खरगौन के खेरदा से शुरू होगी. शाम छह बजे यात्रा खरगौन के सनावद पहुंचेगी. 26 नवंबर को मोरटक्का गांव से शुरू होगी और सुबह साढ़े 10 बजे खरगोन के मनीहार गांव पहुंचेगी.