बुरहानपुर। जिले के नेपानगर स्थित नाके पर तैनात होम गार्ड जवान और नगर पालिका के कर्मचारियों ने चेकिंग के दौरान कोयले से भरा ट्रक पकड़ा है. ट्रक से तिरपाल ढका था, जिससे किसी को शक न हो. तिरपाल हटाने पर पता चला कि आयसर में कोयला भरा मिला, जिसके बाद नेपानगर थाने में सूचना दी गई.
बताया जा रहा है कि ये ट्रक खंडवा जिले के पास किसी प्लांट से कोयला भरकर नेपानगर आ रहा था. अचानक पांधार पुल पर बने नाके पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया. पूर्व में भी एक कांग्रेस नेता नाकों से अवैध गतिविधियों में शामिल होने को लेकर प्रशासन के हत्थे चढ़ चुका है. गाड़ी मालिक किराना व्यवसायी है, जिसने एसडीएम कार्यालय से खाद्य सामग्री वितरण के लिए अनुमति ली थी, लेकिन वह इस पास का गलत उपयोग कर अन्य सामान लाने का काम करते हुए पकड़ा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस वाहन को एसडीएम द्वारा खाद्य सामग्री वितरण की अनुमति दी है. लेकिन वाहन में खाद्य सामग्री की बजाय कोयला पाया गया, जो लॉकडाउन का उल्लंघन है. ट्रक पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.