बुरहानपुर। जिले के गणपति नाका थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में एक कारोबारी का खुद को कलेक्टर बताने का मामला सामने आया है. रियल स्टेट कारोबारी संदेश माहेश्वरी जमीन के सीमांकन के दौरान खुद को कलेक्टर बताकर लोगों को धमकाता रहा है. कारोबारी की यह करतूत मोबाइल में कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
हालांकि कारोबारी युवक के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से अच्छे संबंध हैं. दरअसल पूरा मामला शहर के आजाद नगर के पॉवर ग्रीड का है, जहां पर मंदिर की जमीन पर कब्जा किए जाने के मामले में राजस्व की टीम नपती कर रही थी. इसी दौरान संदेश ने खुद को कलेक्टर बता दिया और रौब झाड़ने लगा. मौके पर पटवारी और राजस्व की टीम भी मौजूद रही.
मामले को मीडिया में आने और कलेक्टर प्रवीण सिंह के संज्ञान में आने के बाद प्रशासन और गणपति नाका पुलिस हरकत में आई और संदेश को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मामले में पूछताछ करने के बाद अशांति भंग करने की धारा 151 के तहत आरोपी बनाया. आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.