ETV Bharat / state

बुरहानपुर का पुराना नेहरू चिकित्सालय खंडहर में तब्दील, अस्पताल के आसपास गंदगी का अंबार

बुरहानपुर का पुराना नेहरू चिकित्सालय इन दिनों जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण खंडहर और आसामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. अस्पताल के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

Burhanpur
पुराना अस्पताल भवन
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Nov 20, 2020, 2:17 PM IST

बुरहानपुर। शहर के बीचोबीच स्थित पुराना नेहरू चिकित्सालय इन दिनों जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. यहां से आए दिन असामाजिक तत्व अस्पताल भवन को क्षति पहुंचा रहे है. नेहरू चिकित्सालय के दरवाजे खिड़कियां तक चोरी ले गए हैं, इतना ही नहीं नगर निगम भी यहां कचरा डंप कर रहा है. जिसके चलते यहां गंदगी का अंबार लगा पड़ा है. जबकि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय है, जिससे तहसील कार्यालय में आने वाले हितग्राही और आसपास के दुकानदार बदबू से परेशान होते हैं.

पुराना अस्पताल भवन

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले तक लोग यहां पर बीमारी का इलाज कराने आते थे, लेकिन अब लोग यहां से बीमार होकर वापस जा रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर पे-पार्किंग स्थापित की जाए, ताकि सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति हो, और स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को ट्रैफिक जाम जैसी असुविधा से बचने में सुविधा उपलब्ध हो पाए.

वहीं जब इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी काशीराम बडोले से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम को कचरा हटाने के लिए निर्देशित किया जाएगा, इसके अलावा अस्पताल भवन में हाउसिंग बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

बुरहानपुर। शहर के बीचोबीच स्थित पुराना नेहरू चिकित्सालय इन दिनों जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. यहां से आए दिन असामाजिक तत्व अस्पताल भवन को क्षति पहुंचा रहे है. नेहरू चिकित्सालय के दरवाजे खिड़कियां तक चोरी ले गए हैं, इतना ही नहीं नगर निगम भी यहां कचरा डंप कर रहा है. जिसके चलते यहां गंदगी का अंबार लगा पड़ा है. जबकि यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय है, जिससे तहसील कार्यालय में आने वाले हितग्राही और आसपास के दुकानदार बदबू से परेशान होते हैं.

पुराना अस्पताल भवन

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले तक लोग यहां पर बीमारी का इलाज कराने आते थे, लेकिन अब लोग यहां से बीमार होकर वापस जा रहे हैं, इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर पे-पार्किंग स्थापित की जाए, ताकि सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति हो, और स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को ट्रैफिक जाम जैसी असुविधा से बचने में सुविधा उपलब्ध हो पाए.

वहीं जब इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी काशीराम बडोले से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम को कचरा हटाने के लिए निर्देशित किया जाएगा, इसके अलावा अस्पताल भवन में हाउसिंग बोर्ड द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 20, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.