ETV Bharat / state

बुरहानपुर में मिले कोरोना के 15 नए केस, कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 332 - बुरहानपुर

बुरहानपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. एक बार फिर कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 332 हो गई है. वहीं 17 मरीजों को इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

corona positive patients found
कोरोना के 15 नए केस
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 11:49 AM IST

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 332 पर पहुंच गया है. इनमें से 17 मरीजों की से मौत हो चुकी है, जबकि 266 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे हैं. हालांकि लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लोगों में दहशत है. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हैं.

नए मरीजों के मामले सिंधीबस्ती, सिलमपुरा, इतवारा, जोशीवाड़ा, अब्दुल कलाम वार्ड, लालबाग और मालीवाडा के हैं. इन सभी की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट एरिया बनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य अमला पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल एकत्रित करेगा, ताकि इनके सैंपलों की भी जांच की जा सके और कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता लगाया जा सके.

कलेक्टर प्रवीण सिंह रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सुरक्षित और सजग रहने की अपील कर रहे हैं. पहले भी उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मुंह पर मास्क सहित सैनिटाइज उपयोग करने की अपील की थी. हालांकि इसका असर अब दिखाई देने लगा है. लोग सजग होकर सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रहे हैं, ताकि कोरोना से बचा जा सके.

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 332 पर पहुंच गया है. इनमें से 17 मरीजों की से मौत हो चुकी है, जबकि 266 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे हैं. हालांकि लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लोगों में दहशत है. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित हैं.

नए मरीजों के मामले सिंधीबस्ती, सिलमपुरा, इतवारा, जोशीवाड़ा, अब्दुल कलाम वार्ड, लालबाग और मालीवाडा के हैं. इन सभी की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट एरिया बनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य अमला पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल एकत्रित करेगा, ताकि इनके सैंपलों की भी जांच की जा सके और कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता लगाया जा सके.

कलेक्टर प्रवीण सिंह रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सुरक्षित और सजग रहने की अपील कर रहे हैं. पहले भी उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मुंह पर मास्क सहित सैनिटाइज उपयोग करने की अपील की थी. हालांकि इसका असर अब दिखाई देने लगा है. लोग सजग होकर सुरक्षा के सारे इंतजाम कर रहे हैं, ताकि कोरोना से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.