बुरहानपुर। नेपानगर में ताप्ती नदी के नावघाट के बंद होने के बाद अब रेत माफियाओं ने सिवल को उत्खनन के लिए निशाना बनाया है. यहां पर कई दिनों से रेत का काला कारोबार चल रहा है, जहां दिन-रात नदी से रेत का अवैध खनन हो रहा है. कई दिनों से सिवल गांव उत्खनन होने की सूचना मिली रही थी, जिसके बाद शनिवार देर रात नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी ने सिवल में कार्रवाई कर तीन ट्रैक्टर जब्त किए.
पकडे़ गए तीन ट्रैक्टरों में से दो ट्रैक्टर कांग्रेस नेता का बताए जा रहे हैं, इन ट्रैक्टरों को छुड़वाने के लिए एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लग गया था. एसडीएम ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिवल में नदी से कुछ ट्रैक्टर में रेत भर कर ले जा रहे हैं, जिसके चलते कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके से एक ट्रैक्टर भाग निकला, जिसका पटवारी ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया लेकिन मौका देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर पटवारी को कट मारते हुए ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
एसडीएम ने बताया कि पटवारी को कट मारने वाला ट्रैक्टर के बारे में जानकारी थी, इस कारण उन्हें फोन कर ट्रैक्टर लाने को कहा गया, लेकिन जब वे ट्रैक्टर लेकर आए तो वह खाली ता, जबकी उनके पास ट्रैक्टर में रेत भरी होने का वीडियो है. इसलिए आगे पत्राचार कर कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा मामले में हाईकोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.