बुरहानपुर। चुनाव खत्म होते ही आम जनता की सुविधाएं भी बंद होती हुई नजर आ रही हैं. नगर की जनता को अन्य शहरों में जाने के लिए नेपानगर रेलवे स्टेशन पर गिनी-चुनी ट्रेनें मिलती थी, जो अब नेताओं के उदासीन रवैये के चलते छिन गई हैं.
बता दें कि, नेपानगर रेलवे स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, महानगरी और कामायनी एक्सप्रेस जैसी बड़ी ट्रेने दौड़ती थी, लेकिन अब इन ट्रेनों का स्टॉपेज बंद होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी ने लोगों के साथ मिलकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से बंद हुई ट्रेनों के स्टॉपेज को चालू करने के लिए कहा गया है.
महानगरी और कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज हुआ बंद
रेलवे ने बिना किसी सूचना के महानगरी और कामायनी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नेपानगर रेलवे स्टेशन से बंद करा दिया है, जिसको लेकर काफी समय से कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता सोहन सैनी ने कहा कि, अगर नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं रहे, तो आगामी दिनों में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
नेपानगर में रोजगार का कोई साधन नहीं है. ऐसे में काशी एक्सप्रेस, महानगरी, कामायनी एक्सप्रेस और हावड़ा मेल का स्टॉपेज नहीं होना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.