ETV Bharat / state

बुरहानपुर जिले के इस गांव में एक कमरे में लगती है कक्षा पहली से 5वीं तक क्लास

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:05 PM IST

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में हालात बहुत खराब हैं. कहीं स्कूल भवन नहीं है तो कहीं शिक्षकों का अभाव है. बुरहानपुर जिले के जामटी गांव में प्राइमरी स्कूल आंगनवाड़ी भवन में लग रहा है.

MP school in bad condition
बुरहानपुर में एक कमरे में लगती है कक्षा पहली से 5वीं तक क्लास
बुरहानपुर में एक कमरे में लगती है कक्षा पहली से 5वीं तक क्लास

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर शाहपुर क्षेत्र के जामटी गांव में शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण शासकीय प्राथमिक स्कूल बीते दो वर्षों से आंगनवाड़ी भवन में लगा रहा है. दरअसल, इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य सरपंच, सचिव सहित ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण शिक्षकों को आंगनवाड़ी भवन के एक कमरे में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक स्कूल लगाना पड़ रहा है. इससे यहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों की फजीहत हो रही हैं.

स्कूल भवन का निर्माण अधर में : विद्यार्थियों को पढ़ने और शिक्षकों को अध्यापन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है. शिक्षकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार जल्द स्कूल भवन निर्माण की मांग की है, लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण स्कूल भवन का निर्माण अधर में अटका हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ही कमरे में एक साथ पांचों कक्षाएं लगाना संभव नहीं है, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

ALSO READ:

अफसरों ने नहीं ली सुध : कई बार शिक्षक निर्माणाधीन भवन में कक्षाएं लगाने को मजबूर हैं. बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने इसकी सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझा. अब नई सरकार से विद्यार्थियों ने भी शीघ्र स्कूल भवन निर्माण की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार कब इस भवन को तैयार कराकर विद्यार्थियों को भवन की सौगात देते हैं. बीते दो वर्षों से स्कूल भवन अधूरा पड़ा है, इसमें 4 कमरे है, लेकिन 2 ही कमरों की छत डाली गई है. शेष दो की छत भी अधूरी है. ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया है.

बुरहानपुर में एक कमरे में लगती है कक्षा पहली से 5वीं तक क्लास

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर शाहपुर क्षेत्र के जामटी गांव में शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण शासकीय प्राथमिक स्कूल बीते दो वर्षों से आंगनवाड़ी भवन में लगा रहा है. दरअसल, इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य सरपंच, सचिव सहित ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण शिक्षकों को आंगनवाड़ी भवन के एक कमरे में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक स्कूल लगाना पड़ रहा है. इससे यहां के शिक्षकों और विद्यार्थियों की फजीहत हो रही हैं.

स्कूल भवन का निर्माण अधर में : विद्यार्थियों को पढ़ने और शिक्षकों को अध्यापन कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. बावजूद इसके शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है. शिक्षकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार जल्द स्कूल भवन निर्माण की मांग की है, लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण स्कूल भवन का निर्माण अधर में अटका हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ही कमरे में एक साथ पांचों कक्षाएं लगाना संभव नहीं है, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

ALSO READ:

अफसरों ने नहीं ली सुध : कई बार शिक्षक निर्माणाधीन भवन में कक्षाएं लगाने को मजबूर हैं. बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने इसकी सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझा. अब नई सरकार से विद्यार्थियों ने भी शीघ्र स्कूल भवन निर्माण की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार कब इस भवन को तैयार कराकर विद्यार्थियों को भवन की सौगात देते हैं. बीते दो वर्षों से स्कूल भवन अधूरा पड़ा है, इसमें 4 कमरे है, लेकिन 2 ही कमरों की छत डाली गई है. शेष दो की छत भी अधूरी है. ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.