ETV Bharat / state

पति ने पत्नी के लिए खरीदा मोपेड, मासूमियत में किया मोपेड और पत्नी के साथ गजब काम - बुजुर्ग शख्स ने खरीदा मोपेड पत्नी को माला पहनाई

Pati Patni Love Video Viral: वायरल वीडियो कई बार आपकी भावनाओं को गुदगुदाते हैं. कई बार झकझोरते हैं, तो अक्कसर समाज की उस हकिकत से भी रु-ब-रु कराते हैं जिसे आज की युवा जेनेरेशन ने नहीं देखा है. जी हां वाकई आज भी भारत के गली कूचे में ऐसे लोग हैं जिनके लिए छोटी सी खुशी भी किसी करोड़पति से ज्यादा है. यही नहीं उनके भोलेपन दुनिया का दिल जीत लेती है (couple love video wins millions hearts). ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों नेटिजेंस को खूब भा रहा है. इस वायरल वीडियों में एक ग्रामीण परिवेश का कपल ऐसी हरकत करता है कि लोग कमेंट्स कर पूछ रहे हैं कि क्या वाकई देश में इतने भोले लोग मौजूद हैं? (mp marathi couple cute video viral) आप भी देखें यह वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा यह कपल. (moped kharidne ka viral video)

Pati Patni Love Video Viral
बुजुर्ग शख्स ने खरीदा मोपेड पत्नी को माला पहनाई
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:32 PM IST

Pati Patni Love Video Viral: एक छोटा बच्चा जब साइकिल खरीदता है और उसे इसकी जितनी खुशी मिलती है उसका कोई हिसाब नहीं. क्योंकि बच्चे की खुशी बनावटी नहीं होती, बल्कि इसमें उसकी मासूमियत होती है जो दिल से बाहर आती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक कपल जो देखने से किसी छोटे से कस्बे या गांव का लग रहा है उसकी मासूमियत लोगों का दिल जीत ले रही है. लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे लोग वाकई अब भी होते हैं (netizens comment on elderly couple innocent love). दरअसल एक कपल जिसकी उम्र करीब 45 से 50 के आस पास होगी वो मोपेड खरीदने जाता है (moped kharidne ka viral video). शोरुम में जब वो इसके पूरे पेमेंट कर देता है तो बारी आती है फोटो सेशन की. इसमें ये जोड़ा शोरुम के मैनेजर और स्टाफ के कहने के मुताबिक पोज दे रहा होता है. (couple buy moped video viral)

शोरुम का स्टाफ महिला को कहता है कि सबसे पहले जो आपने मोपेड खरीदी है उसके साथ एक सेल्फी लें. महिला मोपेड के पास जाकर स्टैंडअप पोजिशन में खड़ी हो जाती है. सेल्समैन उसकी फोटो लेता है. इसके बाद वो उसके हसबैंड को एक गेंदे के फूल की माला देता है. साथ ही यह कहता है कि आप इसे मोपेड के पास जाकर पहनाएं. बिचारे भोले भाले शख्स को मोपेड के पास खड़ी पत्नी नजर आती है और वो उसे वरमाला की तरह जाकर उसे पहनाने लगता है. महिला भी अपना सिर नीचे कर पहनने लगती है. उसे लगता है मोपेड खरीदने पर शायद ऐसा ही करना होता है. आजकल का यही चलन है कि जस्ट सेलिब्रेट. मगर तभी सेल्स मैनेजर उसे रोकता है और कहता है कि माला आपको पत्नी को नहीं नई नवेली मोपेड को पहनाना है. इतने में अपनी पति की इस मासूम हरकत पर महिला जोर जोर से हंसने लगती है.

बेचारे पतिदेव को अपनी गलती का एहसास होता है और वो सकुचाते हुए माला को कभी मोपेड के व्यू मिरर पर तो कभी कहीं चढ़ाने लगता है. इसके बाज शोरुम का स्टाफ आगे आते है और इस कपल की मदद करता है. फिर दोनों को खड़ा करके फोटो लेता है. मोपेड की चाबी भी सौंपता है. इस वीडियों को अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग इसे शोसल मीडिया से डाउनलोड कर स्टेटस में भी डाल रहे हैं. सभी यही कह रहे हैं कि वाह क्या भोले भाले लोग हैं. इनकी खुशी के आगे दुनिया की हरेक चीज छोटी है. इस कपल की बांडिंग भी इस वीडियो के जरिए लोगों को खूब भी रही है.

अब सवाल उठता है कि आखिर यह वीडियो है कहां का जिसे लोग हजारों की तादात में शेयर कर रहे हैं और साथ ही अपने स्टेटस में भी लगा रहे हैं? असल में ये जोड़ा मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के किसी छोटे से गांव या कस्बे से ताल्लुक रखता है मगर मराठीभाषी है. जाहिर है ये महाराष्ट्र मूल का एमपी या छत्तीसगढ़ी परिवार है जो फिलहाल किसी छोटे से शहर का है. हालांकि शोरुम के भीतर की वजह से लोकेशन स्पष्ट नहीं है मगर यहां ये लोग मराठी भाषा में ही बात कर रहे हैं.

moped kharidne ka viral video
मोपेड को माला पहना गलती सुधारी पतिदेव ने

(pati ne patni ko har pahnaya) (pati patni ka cute love video) (old couple moped video) (mp marathi couple cute video viral) (couple love video wins millions hearts) (chhattisgarh viral video) (moped kharidne ka viral video)

Pati Patni Love Video Viral: एक छोटा बच्चा जब साइकिल खरीदता है और उसे इसकी जितनी खुशी मिलती है उसका कोई हिसाब नहीं. क्योंकि बच्चे की खुशी बनावटी नहीं होती, बल्कि इसमें उसकी मासूमियत होती है जो दिल से बाहर आती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक कपल जो देखने से किसी छोटे से कस्बे या गांव का लग रहा है उसकी मासूमियत लोगों का दिल जीत ले रही है. लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे लोग वाकई अब भी होते हैं (netizens comment on elderly couple innocent love). दरअसल एक कपल जिसकी उम्र करीब 45 से 50 के आस पास होगी वो मोपेड खरीदने जाता है (moped kharidne ka viral video). शोरुम में जब वो इसके पूरे पेमेंट कर देता है तो बारी आती है फोटो सेशन की. इसमें ये जोड़ा शोरुम के मैनेजर और स्टाफ के कहने के मुताबिक पोज दे रहा होता है. (couple buy moped video viral)

शोरुम का स्टाफ महिला को कहता है कि सबसे पहले जो आपने मोपेड खरीदी है उसके साथ एक सेल्फी लें. महिला मोपेड के पास जाकर स्टैंडअप पोजिशन में खड़ी हो जाती है. सेल्समैन उसकी फोटो लेता है. इसके बाद वो उसके हसबैंड को एक गेंदे के फूल की माला देता है. साथ ही यह कहता है कि आप इसे मोपेड के पास जाकर पहनाएं. बिचारे भोले भाले शख्स को मोपेड के पास खड़ी पत्नी नजर आती है और वो उसे वरमाला की तरह जाकर उसे पहनाने लगता है. महिला भी अपना सिर नीचे कर पहनने लगती है. उसे लगता है मोपेड खरीदने पर शायद ऐसा ही करना होता है. आजकल का यही चलन है कि जस्ट सेलिब्रेट. मगर तभी सेल्स मैनेजर उसे रोकता है और कहता है कि माला आपको पत्नी को नहीं नई नवेली मोपेड को पहनाना है. इतने में अपनी पति की इस मासूम हरकत पर महिला जोर जोर से हंसने लगती है.

बेचारे पतिदेव को अपनी गलती का एहसास होता है और वो सकुचाते हुए माला को कभी मोपेड के व्यू मिरर पर तो कभी कहीं चढ़ाने लगता है. इसके बाज शोरुम का स्टाफ आगे आते है और इस कपल की मदद करता है. फिर दोनों को खड़ा करके फोटो लेता है. मोपेड की चाबी भी सौंपता है. इस वीडियों को अब तक हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग इसे शोसल मीडिया से डाउनलोड कर स्टेटस में भी डाल रहे हैं. सभी यही कह रहे हैं कि वाह क्या भोले भाले लोग हैं. इनकी खुशी के आगे दुनिया की हरेक चीज छोटी है. इस कपल की बांडिंग भी इस वीडियो के जरिए लोगों को खूब भी रही है.

अब सवाल उठता है कि आखिर यह वीडियो है कहां का जिसे लोग हजारों की तादात में शेयर कर रहे हैं और साथ ही अपने स्टेटस में भी लगा रहे हैं? असल में ये जोड़ा मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ के किसी छोटे से गांव या कस्बे से ताल्लुक रखता है मगर मराठीभाषी है. जाहिर है ये महाराष्ट्र मूल का एमपी या छत्तीसगढ़ी परिवार है जो फिलहाल किसी छोटे से शहर का है. हालांकि शोरुम के भीतर की वजह से लोकेशन स्पष्ट नहीं है मगर यहां ये लोग मराठी भाषा में ही बात कर रहे हैं.

moped kharidne ka viral video
मोपेड को माला पहना गलती सुधारी पतिदेव ने

(pati ne patni ko har pahnaya) (pati patni ka cute love video) (old couple moped video) (mp marathi couple cute video viral) (couple love video wins millions hearts) (chhattisgarh viral video) (moped kharidne ka viral video)

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.