बुरहानपुर। बीजेपी सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ने नेपानगर विधानसभा का दौरा किया, दरअसल नेपानगर के ग्राम घाघरला में कई दिनों से जंगल कटाई को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर गांव में कुछ दिन पहले आदिवासियों, ग्रामीणों और वन विभाग के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारी भी घायल हुए थे. तब से ग्रामीणों लगातार आदिवासियों का विरोध कर जंगल को कटने से बचाने में लगे हुए हैं, नेपानगर में उपचुनाव भी होना है, इसी के बीच सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ग्राम घाघरला पहुंचे, जहां ग्रामीणों और महिलाओं ने सांसद को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि, 'कई नेता आए और चले गए, आप भी ठंडा पानी पिलाकर चले गए'.
बता दे कि, बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा के ग्राम घाघरला में अतिक्रमणकारियों, ग्रामीणों और वन विभाग के बीच आए दिन विवाद होता रहता है, जिसके विरोध में कुछ दिन पूर्व ग्रामीण अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट भी पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग की. बावाजूद इसके आजतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते ग्रामीणों में गुस्सा है.
इसी मामले में स्थानीय सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ग्राम घाघला पहुंचे, जहां ग्रामीणों से जनचर्चा कर समस्या को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर भी मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की सुनवाई करते के बाद स्थानीय सांसद नंदकुमार सिंह ने ग्रामीणों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.