बुरहानपुर। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पशुपालन डेयरी विकास सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल की अचानक तबीयत खराब हो गई. बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री पटेल का शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक स्वास्थ्य्य खराब हो गया, जिसके कारण मंत्री प्रेम सिंह पटेल स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम मेंं शामिल नहीं हो सके. सर्किट हाउस में आराम कर रहे हैं.
मीडिया के दखल के बाद हुआ इलाज
प्रभारी मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मीडिया कर्मी सर्किट हाउस पहुंचे, लेकिन वहांं पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद नहीं था. मीडिया के दखल के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मंत्री के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद मंत्री पटेल खतरे के बाहर हैं. जिसके बाद राज्य शासन ने मंत्री प्रेम सिंह पटेल को एअरलिफ्ट करके भोपाल भेजा गया है.
प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल की देर रात तबीयत खराब हो गई थी. उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनके स्वास्थ्य पर सघन नजर रखी जा रही है. शासन के आदेश के बाद भोपाल एयरलिफ्ट किया जाएगा.
-एमपी गर्ग, सीएमएचओ