बुरहानपुर। कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों और आयोजन पर विराम लग गया है. बुरहानपुर के नेपानगर ये पहली बार हुआ है कि इस बार अक्षय तृतीया के दिन एक भी विवाह नही हो पाया है, जबकि हर साल अक्षय तृतीया के दिन सैकड़ों विवाह सम्पन्न होते थे. इसके चलते बाज़ारो में खरीदी के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी, लेकिन इस बार पूरा बाज़ार बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है. सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आए.
बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन को विवाह करने के लिए इसलिए शुभ भी मानते हैं कि इस दिन बिना पंचांग, बिना शुभ महुर्त देखे विवाह कर सकते हैं. इस दिन को घर प्रवेश, नए आभूषण वस्त्र आदि की ख़रीदी के लिए भी शुभ माना जाता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते, सभी ने अपने-अपने विवाह की तारीख आगे बढ़ा दिया. सभी ने घरों में ही रहकर अक्षय तृतीया मनाई.