ETV Bharat / state

इंदौर में MPPSC ऑफिस के बाहर हाहाकार, कड़ाके की ठंड में 36 घंटे से डटे हैं छात्र - INDORE MPPSC STUDENT PROTEST

इंदौर में लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी पांच सूत्रीय मांगों को जमकर नारेबाजी की.

INDORE MPPSC STUDENT PROTEST
इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

इंदौर: इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. बुधवार सुबह 10:00 बजे शुरु हुआ यह प्रदर्शन गुरुवार देर रात तक भी जारी रहा. छात्र अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन की बात कह रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद छात्र आयोग मुख्यालय के बाहर जमे हुए हैं. प्रदर्शन को देखते हुए लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थी और छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार दिन भर प्रदर्शन जारी रहा. देर शाम को आयोग मुख्यालय के बाहर छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इंदौर में MPPSC ऑफिस के बाहर हाहाकार (ETV Bharat)

आयोग ने मांगें मानने से किया इनकार
विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल की गुरुवार देर शाम लोक सेवा आयोग के विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात हुई. हालांकि यह मुलाकात बेनतीजा रही. नेयु (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के पदाधिकारी के अनुसार, आयोग ने उनकी मांगे मानने से इनकार कर दिया. आयोग का कहना है कि छात्रों की मांगों का फैसला कोर्ट और सरकार के विभिन्न प्रकरणों में विचाराधीन है.

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे छात्र
आयोग से मुलाकात के पश्चात छात्रों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती या आयोग द्वारा किसी तरह का लिखित निराकरण नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके अगले चरण में छात्र अनशन पर बैठेंगे जो अनिश्चितकालीन रहेगा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के कई नेता मुख्यालय के बाहर पहुंचे और छात्रों के बीच बैठकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी में प्रदेश सरकार को जमकर घेरा.

जीतू पटवारी बोले- छात्रों के दर्द को सुनें सीएम
जीतू पटवारी ने अपने 'X' हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ''बच्चों को परीक्षा की तैयारी करनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह आंदोलन कर रहे हैं. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को दूर रखते हुए मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं, मुख्यमंत्री स्टूडेंट्स के दुख और दर्द को सुनें/समझें. विपक्ष की तरफ से हम भी आवाज उठाएंगे. सरकार पर दबाव बनाएंगे. मैं भाजपा सरकार के दो मुख्यमंत्रियों के झूठ को लेकर असहमति दर्ज करवाता हूं. यह मांग भी करता हूं कि मध्य प्रदेश के युवाओं से किए गए से रोजगार के वादे पूरे हों.''

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में छात्र अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मुख्य मांग है कि आयोग द्वारा 87/13 के फार्मूले पर जारी किए गए परिणामों के शेष परिणाम जल्द जारी किया जाएं. मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी सार्वजनिक की जाएं. वहीं, आयोग द्वारा आगामी समय में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के पदों में भी वृद्धि की जाए.

इंदौर: इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. बुधवार सुबह 10:00 बजे शुरु हुआ यह प्रदर्शन गुरुवार देर रात तक भी जारी रहा. छात्र अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन की बात कह रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद छात्र आयोग मुख्यालय के बाहर जमे हुए हैं. प्रदर्शन को देखते हुए लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थी और छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार दिन भर प्रदर्शन जारी रहा. देर शाम को आयोग मुख्यालय के बाहर छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इंदौर में MPPSC ऑफिस के बाहर हाहाकार (ETV Bharat)

आयोग ने मांगें मानने से किया इनकार
विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल की गुरुवार देर शाम लोक सेवा आयोग के विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात हुई. हालांकि यह मुलाकात बेनतीजा रही. नेयु (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के पदाधिकारी के अनुसार, आयोग ने उनकी मांगे मानने से इनकार कर दिया. आयोग का कहना है कि छात्रों की मांगों का फैसला कोर्ट और सरकार के विभिन्न प्रकरणों में विचाराधीन है.

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे छात्र
आयोग से मुलाकात के पश्चात छात्रों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती या आयोग द्वारा किसी तरह का लिखित निराकरण नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके अगले चरण में छात्र अनशन पर बैठेंगे जो अनिश्चितकालीन रहेगा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस के कई नेता मुख्यालय के बाहर पहुंचे और छात्रों के बीच बैठकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी में प्रदेश सरकार को जमकर घेरा.

जीतू पटवारी बोले- छात्रों के दर्द को सुनें सीएम
जीतू पटवारी ने अपने 'X' हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ''बच्चों को परीक्षा की तैयारी करनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह आंदोलन कर रहे हैं. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को दूर रखते हुए मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं, मुख्यमंत्री स्टूडेंट्स के दुख और दर्द को सुनें/समझें. विपक्ष की तरफ से हम भी आवाज उठाएंगे. सरकार पर दबाव बनाएंगे. मैं भाजपा सरकार के दो मुख्यमंत्रियों के झूठ को लेकर असहमति दर्ज करवाता हूं. यह मांग भी करता हूं कि मध्य प्रदेश के युवाओं से किए गए से रोजगार के वादे पूरे हों.''

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में छात्र अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मुख्य मांग है कि आयोग द्वारा 87/13 के फार्मूले पर जारी किए गए परिणामों के शेष परिणाम जल्द जारी किया जाएं. मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी सार्वजनिक की जाएं. वहीं, आयोग द्वारा आगामी समय में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के पदों में भी वृद्धि की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.