नेपानगर (बुरहानपुर)। नेपानगर के वार्ड संख्या 24 की आदर्श कॉलोनी के लोग बीते एक महीने से दहशत में जी रहे थे. कॉलोनी वासियों को उनके इलाके में एक तेंदुए के होने की सूचना मिली थी. बीते एक महीने से इलाके के सभी लोग डरे हुए थे. सभी के मन में तेंदुए को लेकर भय था कि ना जाने कब वो किसी पर हमला कर दे.
वन विभाग को दी थी सूचना
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को काफी पहले से तेंदुए की इलाके में मौजूदगी की सूचना दे रखी थी. वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 4 दिन पहले ही पिंजरा लगाया था.
वन विभाग के पिंजरे में फंसा तेंदुआ
आदर्श नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह से ही गहमागहमी तेज़ हो गई थी. लोगों ने देखा कि पिंजरे में तेंदुआ फंस चुका था. लोगों ने चैन की सांस ली और तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया. वनकर्मियों ने पिंजरे को चारों ओर से ढक कर पिंजरे सहित तेंदुए को अपनी निगरानी में ले लिया. पिंजरा उठाकर वन कार्यालय ले जाया गया.
घने जंगल में छोड़ा जाएगा तेंदुआ
तेंदुए को वन विभाग की टीम घने जंगल में सुरक्षित ले जाकर छोड़ेगी. नेपानगर चारों ओर से घने जंगलों से घिरा है, इसलिए अक्सर जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों में भटक कर आ जाते हैं.