बुरहानपुर। देशभर में कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है. विभिन्न राज्यों में मजदूरी के लिए गए मजदूरों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र के जलगांव सहित अन्य जिलों से दर्जनों मजदूर पैदल चलकर बुरहानपुर पहुंचे. इसमें कुछ मजदूर राजस्थान के हैं, तो कुछ कटनी के, जो परेशानी भरा सफर तय कर अपने घर तक सुरक्षित पहुंचना चाहते हैं. बड़ी संख्या में मजदूरों के आने की सूचना मिलते ही तहसीलदार मुकेश काशिव मौके पर बस स्टैंड पहुंचे, जहां उन्होंने सभी मजदूरों को स्क्रीनिंग के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि, लॉकडाउन के बाद से अब तक सैकड़ों मजदूर पैदल बुरहानपुर होते हुए निकले हैं, जो अपने घर तक सुरक्षित पहुंचना चाहते हैं. वहीं जिला प्रशासन ने भी ऐसे मजदूरों के लिए बहादरपुर स्थित छात्रावास में ठहरने की व्यवस्था की है, जहां उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही रहने खाने की व्यवस्था भी की गई है.