बुरहानपुर। नेपानगर के साईंखेड़ा गांव में तालाब से हो रहे अवैध खनन की खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन ने रोड ठेकेदार को नोटिस दिया हैं. नगर के एक जागरूक युवक ने इसकी लिखित शिकायत नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी से की थी, जिसमे एसडीएम द्वारा कार्रवाई करते हुए रोड ठेकेदार राजेन्द किलेदार को एक नोटिस दिया है. जिसमें तीन दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने के लिए कहा है.
बता दें कि नेपानगर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम साईंखेड़ा के एक तालाब से पोखलैंड मशीन लगाकर लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर मुरम का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था.
RSK कंपनी में अन्य प्रदेशों से काम करने आए मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए जारी हुए पास दिखाकर मुरम का खनन किया जा रहा था. रोड ठेकेदार, मुरम खनन की अनुमति के संबंध में जब एसडीएम से चर्चा कि तो उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति जारी नही होने की बात कही, जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है.