बुरहानपुर। नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को देखने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट नेपानगर पहुंचे. यहां उन्होंने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का मुआयना किया. जहां तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर मुख्य तौर पर मौजूद थे. वहीं विधायक से अधूरे पडे़ सिविल अस्पताल के बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद वे सीधे प्रशासनिक अमले के साथ शासकीय अस्पताल पहुंचे. वहां मौजूदा स्टाफ और डॉक्टरों ने उनका स्वागत किया.
तुलसी सिलावट टपकती छत वाले जर्जर ओपीडी कक्ष में भी पहुंचे और करीब आधा घंटा बैठकर पूरे स्टाफ और स्वास्थ्य अमले से बात की. साथ ही नेपा लिमिटेड द्वारा संचालित किए जा रहे अस्पताल में भी पहुंचे और पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया, जिसके बाद नेपा मिल के सीएमडी, स्टॉफ, नर्स और डॉक्टरों से चर्चा की.
बीती रात नेपानगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने बदहाल स्थिति में संचालित हो रहे शासकीय अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया, जिसके बाद प्रशासनिक अमले के साथ नेपा मिल के रेस्ट हाउस पहुंचे. वहीं नेपा लिमिटेड के सीएमडी और जिले के प्रशासनिक अमले से बंद कमरे में बैठकर काफी देर तक चर्चा की. जहां सीएमडी आनंद सोनसले ने मंत्री तुलसी सिलावट को बताया कि इससे पहले की सरकार ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी और भवन देने की बात कही थी, लेकिन यहां के स्टाफ को लेकर सरकार से उनका सामंजस्य नहीं बन पाया, जिसके कारण अधिग्रहण की प्रक्रिया रुक गई है.
प्रभारी मंत्री ने सीएमडी से प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर और विधायक के माध्यम से भेजने को कहा, जिसके बाद मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा करने की बात कही.