बुरहानपुर। सोमवार के दिन बुरहानपुर जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई. जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में दो दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. तो वहीं सिलमपुरा क्षेत्र में मवेशियों के तबेले में अचानक आग लगने से 4 मवेशी बुरी तरह झुलस गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले पांडुमल चौराहे पर स्थित जनता साउंड एंड लाइट डेकोरेशन दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी ज्यादा थी कि उसकी चपेट में पास दुकान भी आ गई, जिसमें दोनों दुकानों का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि दुकानों में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.