हैदराबाद: 'रॉकस्टार' एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी कानूनी पचड़े में फंस गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को उनके 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
न्यूयॉर्क के क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के अनुसार, 43 साल की आलिया सुबह 6.20 बजे गैराज में पहुंची, जहां जैकब्स और एटियेन सो रहे थे. उसने दो मंजिला गैराज में आग लगाने से पहले जोर से चिल्लाया, 'तुम सब आज मरोगे'.
रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की सूचना पाकर एटियेन नीचे की ओर भागा और फिर जैकब्स को जगाने के लिए ऊपर गया. आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों बच नहीं पाए. धुएं के कारण दोनों की दम घुटने और थर्मल इंजरी के कारण उनकी मौत हो गई.
.@QueensDAKatz indicts sister of Bollywood actress @NargisFakhri for murder of first degree. The alleged fire killed her ex and his girlfriend. Aliya Fakri’s next court date is December 2nd. #BreakingNews #AliyaFakhri pic.twitter.com/FBiq54nXx7
— Rohit Sharma 🇺🇸🇮🇳 (@DcWalaDesi) December 3, 2024
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जैकब्स ने लगभग एक साल पहले आलिया से रिश्ता तोड़ लिया था, लेकिन आलिया फिर भी उनसे शादी करने की कोशिश करती रही. न्यूयॉर्क पोस्ट ने जैकब्स की मां के हवाले से लिखा है, 'जैसे कोई शख्स, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया हो, वह बार-बार उसे बता रहा है कि बस मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता हूं'. बता दें कि जैकब्स का तीन बच्चे हैं, जिसमें से 11 साल के जुड़वा बच्चे और एक 9 साल का बेटा है.
आउटलेट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की मां ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह किसी की हत्या करेगी. वह एक ऐसी इंसान थी जो सभी का ख्याल रखती थी. उसने सभी की मदद करने की कोशिश की'. फिलहाल इस मामले में नरगिस का कोई भी अब तक बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस अपनी बहन से लगभग 20 साल से संपर्क में नहीं है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस की बहन को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. उन्हें 9 दिसंबर को फिर से अदालत में पेश होना होगा.
नरगिस भारत में 2011 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रॉकस्टार' से मशहूर हुईं, जिसमें रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक थ्रिलर मद्रास कैफे, ढिशूम, अजहर, मैं तेरा हीरो,बैंजो और हाउसफुल 3 में नजर आ चुकी हैं.