बुरहानपुर। जिला अस्पताल में नर्सों की फर्जी नियुक्ति करने का मामला सामने आया है. जहां सिविल सर्जन के जानकारी के बिना पिछले चार दिनों से 11 नर्सें अस्पताल में सेवाएं देने आ रही हैं. मामले में नर्सों का कहना है कि नियुक्ति स्थापना शाखा के स्टीवर्ड, जोसेफ पांडे ने उन्हें अस्पताल में नियुक्त किया है. सिविल सर्जन ने फिलहाल सभी नर्सों को अस्पताल से बाहर कर दिया है.
सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने बताया कि जब वह वार्डों का दौरा करने पहुंचे, तो उन्हें स्टाफ नर्स में कुछ नए चेहरे दिखे. नसों से पूछने पर पता चला कि उन्हें अस्पताल की स्थापना शाखा के स्टीवर्ड जोसेफ पांडे ने नियुक्ति दी है. यह सुनकर सिविल सर्जन भी दंग रह गए.
डॉक्टर शकील अहमद का कहना है मामले में नर्सों और स्टीवर्ड को आमने-सामने बिठाकर मामले कि पूछताछ की जाएंगी. मामले में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.