ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों का वन अमले पर हमला, सरगना को गिरफ्तार करने गए वनकर्मी जान बचाकर भागे

असीर वन परिक्षेत्र के कोटराखेडा बीट में वन विभाग के अमले ने अतिक्रमणकारियों के सरगना को गिरफ्तार किया. अपने सरगना के गिरफ्तार होने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. हमला होने पर वनकर्मी सरगना को छोड़ मौके से भाग निकले.

encroachers attacked the forest department team
अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम में किया हमला
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 8:32 PM IST

बुरहानपुर। वन परिक्षेत्र असीर के कोटराखेडा बीट में अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर 100 से अधिक अतिक्रमणकारीयों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में वन विभाग के असीर रेंजर की गाड़ी का शीशा टूट गया. हमले से बचने के लिए वन विभाग की टीम मौके से भाग खड़ी हुई. घटना की जानकारी लगते ही निंबोला थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची. नेपानगर एसडीओपी यशपाल ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला.

अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम में किया हमला
  • अतिक्रमकारियों के सरगना को किया था गिरफ्तार

दरअसल वन अमला असीर रेंजर के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान मौके पर अतिक्रमणकारियों के सरगना सुर सिंह को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया. सरगने के पकड़ाने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने आक्रोशित होकर वन अमले पर लाठी-डंडे और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वन विभाग के कब्जे से अतिक्रमणकारी अपने सरगना सुर सिंह को छुड़ा ले गए. हमले में वन विभाग के वाहनों के शीशे टूटे. वन अमला घटनास्थल से अपनी जान बचाकर भाग गया. धुलकोट पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, 10 वनकर्मी घायल

  • 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने किया हमला

असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे असीरगढ़ और धुलकोट वन विभाग की टीम के साथ गश्त पर थी. गश्त के दौरान वन अमले को दहीनाला बीट में उत्तर की ओर कम्पार्टमेंट 134 में ट्रैक्टर से जुताई करते हुए लोग नजर आए. पूछताछ करने पर पता चला की मौके पर अतिक्रमणकारियों का सरगना पटेल सुरसिंह है. वन विभाग के अमले ने सेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया. सरगना के गिरफ्तार होने पर करीब 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों से वन अमले पर हमला कर दिया.

ग्वालियर में खनन माफियाओं ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर घायल

  • 15 नामजद और अन्य लोगों पर मामला दर्ज

असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर जब्त करने पर पत्थरों से हमला किया. असीर-धुलकोट के स्टाफ के साथ हाथापाई भी की. वन अमले के वाहनों के कांच फोड़ दिए गए. धुलकोट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया है.

बुरहानपुर। वन परिक्षेत्र असीर के कोटराखेडा बीट में अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर 100 से अधिक अतिक्रमणकारीयों ने हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले में वन विभाग के असीर रेंजर की गाड़ी का शीशा टूट गया. हमले से बचने के लिए वन विभाग की टीम मौके से भाग खड़ी हुई. घटना की जानकारी लगते ही निंबोला थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची. नेपानगर एसडीओपी यशपाल ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला.

अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम में किया हमला
  • अतिक्रमकारियों के सरगना को किया था गिरफ्तार

दरअसल वन अमला असीर रेंजर के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान मौके पर अतिक्रमणकारियों के सरगना सुर सिंह को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया. सरगने के पकड़ाने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने आक्रोशित होकर वन अमले पर लाठी-डंडे और पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वन विभाग के कब्जे से अतिक्रमणकारी अपने सरगना सुर सिंह को छुड़ा ले गए. हमले में वन विभाग के वाहनों के शीशे टूटे. वन अमला घटनास्थल से अपनी जान बचाकर भाग गया. धुलकोट पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, 10 वनकर्मी घायल

  • 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने किया हमला

असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे असीरगढ़ और धुलकोट वन विभाग की टीम के साथ गश्त पर थी. गश्त के दौरान वन अमले को दहीनाला बीट में उत्तर की ओर कम्पार्टमेंट 134 में ट्रैक्टर से जुताई करते हुए लोग नजर आए. पूछताछ करने पर पता चला की मौके पर अतिक्रमणकारियों का सरगना पटेल सुरसिंह है. वन विभाग के अमले ने सेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया. सरगना के गिरफ्तार होने पर करीब 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों से वन अमले पर हमला कर दिया.

ग्वालियर में खनन माफियाओं ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर घायल

  • 15 नामजद और अन्य लोगों पर मामला दर्ज

असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर जब्त करने पर पत्थरों से हमला किया. असीर-धुलकोट के स्टाफ के साथ हाथापाई भी की. वन अमले के वाहनों के कांच फोड़ दिए गए. धुलकोट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 8:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.