बुरहानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है, लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए शहरभर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन कई जगह लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर निगाह रखने और जरूरत पड़ने पर सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अपनी तीसरी आंख यानि ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है.
पुलिस चिन्हित इलाकों में ड्रोन कैमरे से पैनी नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन तोड़ता है, तो उसे पुलिस के द्वारा समझाइश दी जा रही है, फिर भी वो अगर नहीं मानता है तो वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार रोजाना अपने दल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहे हैं.