बुरहानपुर। नगर निगम के इस सत्र के आखिरी परिषद की बैठक में बजट पास करने को लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें 2 पार्षदों ने जोरदार हंगामा मचा दिया.पार्षद सलीम खान और महिला पार्षद निरूपमा शाह ने स्पीकर के सामने जमीन पर बैठकर ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. दरअसल स्पीकर द्वारा सही न्याय ना करने और संबंधितों द्वारा प्रश्नों का सही जवाब ना देने पर हंगामा किया. साथ ही महिला पार्षद निरूपमा शाह अवैध नल कनेक्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़ी रही. अधिकारियों ने 7 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया हैं.
इस दौरान स्पीकर मनोज तारवाला ने पार्षद सलीम खान को परिषद सम्मेलन से निष्कासित कर दिया तो वहीं महिला पार्षद निरूपमा शाह के पति द्वारा चलती परिषद के दौरान दखल देने पर उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, साथ ही बैठक को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया.