बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितंबर बुधवार को जिले के खकनार दौरे पर आएंगे. नेपानगर में होने वाले उपचुनाव से पहले सीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सीएम इस कार्यक्रम में कई शासकीय योजनाओं के कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे. सीएम के खकनार दौरे की सूचना जारी होने के बाद सोमवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खकनार में तैयारियों का जायजा करने पहुंचे,
खकरनार में होने वाली सभा और हेलीपैड स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनेटाइजर की व्यवस्था हो. कार्यक्रम स्थल पर शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को बसों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा.
कलेक्टर ने कहा है कि सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन हो कार्यक्रम में आने वाले लोगों के मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से होना चाहिए. कलेक्टर ने नेपानगर एसडीएम, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी, जनपद सीईओ सहित आरटीओ और बुरहानपुर के प्रशासिनक अधिकारियों को सीएम के दौरे को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी हैं.
बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 घंटे 20 मिनट तक खकनार में रहेंगे वे यहां खंडवा के मांधाता से हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.10 बजे खकनार हेलीपैड पर पहुंचेगे, कार्यक्रम स्थल पर ही नेपानगर विधानसभा में होने वाले शासकीय योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन और लोकर्पण कर शाम 5.10 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे. संभावना है कि सीएम कार्यक्रम में नेपानगर के उपचुनाव से पहले बड़ी घोषणा कर सकते हैं.