बुरहानपुर। बुरहानपुर के नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेपानगर का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के आंकड़े को देखते हुए नेपानगर के ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने नेपानगर पुलिस थाना, एसडीएम कार्यालय में जाकर अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर प्रवीण सिंह नेपानगर के उच्चतर माध्यमिक शाला में अस्थाई रूप से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. जहां कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद प्रवासी मजदूरों से उनका हालचाल जाना और उनके खाने-पीने की व्यवस्था को देखा.
वहीं गुजरात से नेपानगर के ग्राम मांडवा की ओर आए मजदूरों को 14 दिन घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी है. कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि शुक्रवार के दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन स्थिति का जायजा लेना, सरकार की योजनाओं का लोगों को किस तरह लाभ मिल रहा है, खाद्यान्न की पीडीएस दुकानों से गरीबों को मिलने वाले राशन व्यवस्था को देखना, खेती किसानी के काम किस तरह चल रहे हैं और कोरोना वॉरियर्स कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सचिव, साथ ही पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाना था.