बुरहानपुर। मध्य रेल महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने निर्माणाधीन आदर्श स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही रेल महाप्रबंधक ने विभिन्न कक्षों का उद्घाटन किया. प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर चल रहे कार्य को भी रेल महाप्रबंधक ने देखा. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के नए उपकरणों का भी जायजा लिया. रेल महाप्रबंधक ने अधिकारियों को चल रहे निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उनके साथ करीब 100 से ज्यादा रेलवे कर्मचारी, अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा.
मध्य रेल महाप्रबंधक संजीव मित्तल से मुलाकात करने पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह ने कई सुपर फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज की बात रखी. साथ ही उन्होंने अधूरे ओवरब्रिज के निर्माण को पूरा करने की मांग की है. उनका मानना है कि अधूरे ओवरब्रिज से करीब 20 हजार लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे जल्द पूरा करने की मांग की है. मध्य रेल महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने बताया कि आदर्श स्टेशन का निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा हो जाएगा.
वहीं क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक मंच का आयोजन किया गया. नाट्य के जरिए लोगों को रेलवे के नियामों का पालन करने की सीख दी.