ETV Bharat / state

बुरहानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन कर घुस आए कार सवार, पुलिस ने की कार्रवाई - lock down violation in burhanpur

बुरहानपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. खंडवा से कार सवार कुछ लोग अनुमति नहीं होने के बावजूद जिले में आ गए. फिलहाल पुलिस उनपर कार्रवाई कर रही है.

lock down violation in burhanpur
लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 3:49 PM IST

बुरहानपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते बुरहानपुर जिले की सीमाओं पर जवानों की तैनाती की गई है. इस दौरान खंडवा से 3 लोग कार से शहर में घुस आए, जो शिकारपुरा थाना क्षेत्र में अपनी बेटी के घर आए थे. वापस जाने के समय राजपुरा पुलिस चौकी के पास पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों ने कार को रोकना चाहा लेकिन कार चालक नहीं रुकी और मौके से भाग निकला. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर ड्राइवर को पकड़ लिया साथ ही कार भी जब्त कर लिया.

लॉकडाउन का उल्लंघन

कार का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने आगे तैनात पुलिसकर्मियों को भी इस कार की सूचना दी. जिसके बाद करीब आधा किलोमीटर दूरी पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया, जिसमें सवार 3 लोगों को कार से उतारकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों शराब के नशे में धुत हैं, वहीं ड्राइवर ने खुद भी स्वीकार किया कि उन्होंने खंडवा में शराब पी थी.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों ने कार में सवार तीनों लोगों पर डंडे भी बरसाए. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि इन्हें पूछताछ के लिए रोक रहे थे लेकिन यह नहीं रुके और भाग निकले इनका पीछा कर पकड़ा है, जिसमें तीनों शराब के नशे में धुत निकले.

बुरहानपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते बुरहानपुर जिले की सीमाओं पर जवानों की तैनाती की गई है. इस दौरान खंडवा से 3 लोग कार से शहर में घुस आए, जो शिकारपुरा थाना क्षेत्र में अपनी बेटी के घर आए थे. वापस जाने के समय राजपुरा पुलिस चौकी के पास पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों ने कार को रोकना चाहा लेकिन कार चालक नहीं रुकी और मौके से भाग निकला. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर ड्राइवर को पकड़ लिया साथ ही कार भी जब्त कर लिया.

लॉकडाउन का उल्लंघन

कार का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने आगे तैनात पुलिसकर्मियों को भी इस कार की सूचना दी. जिसके बाद करीब आधा किलोमीटर दूरी पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया, जिसमें सवार 3 लोगों को कार से उतारकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों शराब के नशे में धुत हैं, वहीं ड्राइवर ने खुद भी स्वीकार किया कि उन्होंने खंडवा में शराब पी थी.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों ने कार में सवार तीनों लोगों पर डंडे भी बरसाए. चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि इन्हें पूछताछ के लिए रोक रहे थे लेकिन यह नहीं रुके और भाग निकले इनका पीछा कर पकड़ा है, जिसमें तीनों शराब के नशे में धुत निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.