बुरहानपुर। रमजान के 26 वां रोजा पूरा होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ईद आने वाली है इसलिए बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. रमजान के इस पावन महीने में खजूर की करोड़ों रुपये की बिक्री हुई है.
बाजारों में खजूर, सूखे मेवे, कपड़े, जूते चप्पल और सेवईयों की बिक्री भी बढ़ गई है. महिलाएं और पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार खासकर के खजूर की करोड़ों रूपये की बिक्री हुई है. ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से आए खजूरों की कई वैरायटीयां बाजार में बिक रही हैं.
खजूर विक्रेता सादिक बागवान बताते हैं कि रोजे खजूर खाकर खोले जाते हैं, इसे अच्छा माना जाता है. उन्होंने बताया कि बुरहानपुर से खजूर को महाराष्ट्र भी भेजा जाता है.