ETV Bharat / state

रमजान में खजूर होता है खास, करोड़ों कमाते हैं एमपी के इस शहर के लोग - ईद

इस बार रमजान महीने में जिले में खजूर की करोड़ों की बिक्री हुई है. बाजर में ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से आए खजूरों की कई वैरायटीयां बिक रही हैं.

रमजान महीने में बुरहानपुर में खूब हुई खजूर की बिक्री
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 3:07 PM IST

बुरहानपुर। रमजान के 26 वां रोजा पूरा होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ईद आने वाली है इसलिए बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. रमजान के इस पावन महीने में खजूर की करोड़ों रुपये की बिक्री हुई है.

रमजान महीने में बुरहानपुर में खूब हुई खजूर की बिक्री

बाजारों में खजूर, सूखे मेवे, कपड़े, जूते चप्पल और सेवईयों की बिक्री भी बढ़ गई है. महिलाएं और पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार खासकर के खजूर की करोड़ों रूपये की बिक्री हुई है. ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से आए खजूरों की कई वैरायटीयां बाजार में बिक रही हैं.

खजूर विक्रेता सादिक बागवान बताते हैं कि रोजे खजूर खाकर खोले जाते हैं, इसे अच्छा माना जाता है. उन्होंने बताया कि बुरहानपुर से खजूर को महाराष्ट्र भी भेजा जाता है.

बुरहानपुर। रमजान के 26 वां रोजा पूरा होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ईद आने वाली है इसलिए बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. रमजान के इस पावन महीने में खजूर की करोड़ों रुपये की बिक्री हुई है.

रमजान महीने में बुरहानपुर में खूब हुई खजूर की बिक्री

बाजारों में खजूर, सूखे मेवे, कपड़े, जूते चप्पल और सेवईयों की बिक्री भी बढ़ गई है. महिलाएं और पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार खासकर के खजूर की करोड़ों रूपये की बिक्री हुई है. ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से आए खजूरों की कई वैरायटीयां बाजार में बिक रही हैं.

खजूर विक्रेता सादिक बागवान बताते हैं कि रोजे खजूर खाकर खोले जाते हैं, इसे अच्छा माना जाता है. उन्होंने बताया कि बुरहानपुर से खजूर को महाराष्ट्र भी भेजा जाता है.

Intro:बुरहानपुर में पवित्र माह रमजान के 26 वां रोजा पूरा होने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई है, ईद महज कुछ दिन शेष है, ऐसे में बाजारों में खजूर, सूखे मेवे, कपड़े, जूते चप्पल और सेवईयों की बिक्री भी बढ़ गई है, बाजारों में महिलाएं एवं पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं, यहां खजूर की करोड़ो रूपये की बिक्री होती है, इसके पीछे खजूर का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी है, यह खजूर ईरान, इराक, दुबई और अरब देशों से अनेको वैरायटीयों में बाजार में पहुंची है, इस खजूर से रोजदार अपना रोजा खोलते हैं, इस खजूर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो से लेकर 2400 रुपये प्रति किलो तक हैं, रोजदार अपने हैसियत के हिसाब से इसकी खरीददारी करते हैं।


Body:मुस्लिम उलेमाओं के मुताबिक रमजान का पवित्र महीना और इस में रखे जाने वाले रोजे काफी पुण्य के होते हैं, वही रोजे रखने वाले रोजदारों को रोजा इफ्तार कराने वालों को भी काफी पुण्य मिलता है, उनके अनुसार 30 रोजे रखने के बाद ईद का त्यौहार रोजदारों के लिए अल्लाह की तरफ से तोहफ़ा है, लिहाजा मुस्लिमजन ईद का पर्व पारंपरिक उल्लास और धूमधाम से मनाते हैं, इस दिन शहरभर की मस्जिदों में नमाज अदा की जाती हैं, और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जाती हैं।


Conclusion:बाईट 01:- सादिक बागवान, खजूर विक्रेता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.