बुरहानपुर। नेपानगर से सात किलो मीटर दूर ग्राम सातपयारी में एक माह पहले नवनिर्मित कन्या छात्रावास से 52 सीलिंग फैन चोरी हुए थे. जिसके बाद ठेकेदार ने नेपानगर थाने में सीलिंग फैन चोरी होने की शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
किराए पर वाहन लेकर गिरवी रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 करोड़ कीमत की 44 गाड़ियां बरामद
- तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
नेपानगर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लोवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सुचना पर जगंल में दबिश देकर तीन आरोपियों गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. थाने में आरोपियों से पूछताछ की. पुछताछ में तीनों आरोपीयों ने चोरी करना काबुल किया. चोरों की निशानदेहि के आधार पर ग्राम सातपायरी में गन्ने के खेत से 15 सीलिंग फैन बरामद किए. कन्या छात्रावास से करीब एक लाख रुपए के सीलिंग फैन चोरी हुए थे. इस चोरी में तीन आरोपी और शामिल है, जो अभी फरार चल रहे हैं.