बुरहानपुर। जिले के नेपानगर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बाकड़ी में सोमवार की देर रात जीजा साले शिकार के इरादे से जंगल में गए थे, इस दौरान साले के हाथों से गोली चल गई, जो जीजा के पीठ पर लग गई, इससे जीजा की मौत हो गई. इसके बाद नेपानगर थाना पुलिस ने आरोपी साले कमल को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देर रात बाकड़ी क्षेत्र के जंगल में तेनसिंग अपने साले कमल के साथ शिकार के लिए निकला था. जीजा साले अपने साथ 12 बोर की भरमार बंदूक ले गए थे. रात के अंधेरे में तेन सिंह जंगल में टॉर्च दिखाते हुए चल रहा था, लेकिन पीछे से गोली चलाते समय कमल का निशाना चूक गया और गोली तेनसिंग की पीठ पर लग गई, जिससे वो लहूलुहान हो गया और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई. जैसी ही घटना की सूचना नेपानगर पुलिस को मिली. मंगलवार को नेपानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कमल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार: वहीं, इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने कहा कि "नेपानगर के बाकड़ी से करीब एक किलोमीटर के अंदर जंगल में जीजा साले शिकार के लिए गए थे. इस दौरान अवैध रूप से रखी 12 बोर की बंदूक से चली गोली लगने से तेनसिंग की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है."