बुरहानपुर। महाराष्ट्र से लगी प्रदेश की सीमाएं सील होने के बावजूद कई प्राईवेट वाहन मालिक लोगों को एमपी में प्रवेश करा रहे हैं. जिसे देखते हुए शनिवार को बुरहानपुर जिला प्रशासन ने इन वाहनों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन कर बाहरी प्रदेशों से एमपी में लोगों को प्रवेश कराने वाले 2 बसों को सीज किया है. पुलिस ने इन वाहनों को बुरहानपुर सीमा के पास के सवारियों को लाते हुए पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए वाहनों में एक हंस ट्रेवल्स की बस है, दूसरी संजय ट्रेवल्स की है.
हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, कांग्रेस ने 'कालाबाजारी' के लगाए आरोप
- वाहन मालिकों पर केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, बस चालक और परिचालक यात्रियों से कई गुणा ज्यादा किराया वसूल कर कई अलग-अलग रास्तों से महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में उन्हें पहुंचा रहे हैं. परिवहन विभाग ने दोनों बसों को कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही दोनों बसों के मालिकों और चालक-परिचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.