बुरहानपुर। नेपानगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब चोर अब तहसील कार्यालय से ही सामान चोरी करके ले गए. तहसील के अधिवक्ता कक्ष का ताला तोड़कर चोर कक्ष में लगा पंखे सहित तहसील परिषर में लगे तार फेंसिंग की जाली को चुरा ले गए. जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने नेपानगर एसडीएम विशा माधवानी को घटना की जानकारी देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
अधिवक्ताओं की शिकायत पर एसडीएम ने नेपानगर थाने में चोरी की शिकायत करने के लिए कहा, जिसके बाद वकीलों ने नेपानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. तहसील के अधिवक्ता कक्ष में कार्यरत वकील शिंदे ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बार कक्ष का ताला तोड़कर सीलिंग फेन और तहसील परिसर में लगी तार फेंसिंग की जाली काटकर ले गए हैं. बारकक्ष के अंदर एक कंप्यूटर, टेबल कुर्सी सहित पक्षकारों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए हैं. जबकि अधिवक्ताओं की टेबल कुर्सियां लगी हुई है. तहसील कार्यालय में चौकीदार नहीं होने से यह घटना हुई है, अगर रात में तहसील कार्यालय में चौकीदार होता तो यह घटना नहीं होती.