बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने नया स्टंट किया है, आमसभाओं से पहले हाईप्रोफाइल सभा में प्रबुद्धजन को अपने पक्ष में करने के लिए रविवार को बुरहानपुर के होटल उत्सव में राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रबुद्धजन सम्मेलन में 'कल, आज और कल' विषय पर संबोधित किया. इसमें भाजपा ने पिछली सरकारों की कमियां और भाजपा की विशेषताएं, उपलब्धियां बताई. इस कार्यक्रम में जिलेभर के प्रबुद्धजन शामिल थे. सम्मेलन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा इस बार के चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए भाजपा ने आमजन से लेकर हाईप्रोफाइल मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है.
भाजपा सबको साथ लेकर चलती है: कार्यक्रम में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा ''भाजपा पर हिन्दू-मुसलमान की बात करने के आरोप लगते हैं, लेकिन जो ये आरोप लगाते हैं उन्हें ये नहीं पता कि आजादी के बाद सेना का पहला शहीद मुसलमान था. लाल किले पर पहली शहनाई बजाने वाला मुसलमान था. भारत के मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख एपीजे अब्दुल कलाम को बनाया गया, उन्हें राष्ट्रपति भी भाजपा ने बनाया है. भाजपा के टारगेट पर राष्ट्रभक्त मुसलमान हैं, जिन्हें भाजपा साथ लेकर चल रही है और आरोप लगाने वालों के टारगेट पर कट्टरपंथी मानसिकता वाले अफजर गुरु, छोटा शकील जैसे लोग हैं.
भारत के साथ हैं इस्लामिक देश: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''भाजपा जाति की राजनीति नहीं करती है, विकास की राजनीति करती है, आज भारत के साथ अरब एमिरात जैसे इस्लामिक देश हैं, ये देश पाकिस्तान के साथ नहीं हैं.'' डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहते थे कि ''चुनाव मैनेजमेंट और समीकरण से जीते जाते हैं, लेकिन भाजपा ने चुनाव किसी मैनेजमेंट या समीकरण के आधार पर नहीं विकास के नाम पर जीते हैं.''
शिवराज पर गोलमोल जवाब दे गए सुधांशु त्रिवेदी: जब मीडिया ने डॉ. सुधांशु त्रिवेदी से चर्चा करते हुए पूछा कि क्या मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार किया जा रहा है और भाजपा नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ''ऐसा नहीं है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो कार्य किए हैं, वो सब के लिए एक मिसाल कायम करते हैं. कई अच्छी योजनाएं मध्यप्रदेश में शिवराज और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू की हैं. जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा.'' इस प्रकार का गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने बात को टाल दिया.