बुरहानपुर। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भारत रक्षा मंच ने एक रैली निकाली. इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. रैली में बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सहित कई बीजेपी नेता भी शामिल हुए. शनवारा चौराहे से शुरू हुई रैली शिवकुमार सिंह चौराहा, कमल चौक से होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई.
रैली की अनुमति के लिए बीते दिन पूर्व मंत्री अर्चना सहित बीजेपी नेता कलेक्टर, एसपी के पास पहुंचे थे, लेकिन जिले में धारा 144 प्रभावशील होने के कारण रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, बावजूद इसके बिना अनुमति के रैली निकाली गई. हालांकि रैली के आगे पुलिस बल भी तैनात रहा.
भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक जगदीश वाढे ने बताया कि लोकसभा और राजसभा में नागरिकता संसोधन कानून पारित हुआ है. इस सम्बंध में लोगों मे विभिन्न तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. इसको दूर करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मौन रैली का आयोजन किया गया. रैली की परमिशन को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने जिला प्रशासन को दे दी थी.