खंडवा। निमाड़ अंचल की खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर होने से यहां का राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. आलम ये है कि दोनों ही प्रत्याशी निमाड़ की 42 डिग्री की गर्मी में भी जनता को लुभाने में जुटे हैं. क्योंकि खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र में अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
बीजेपी ने खंडवा से वर्तमान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को मैदान में उतारा है, जो यहां से लगातार सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. तो कांग्रेस ने भी अरुण यादव पर फिर से दांव लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्याशियों को अगर यहां जीत दर्ज करना है तो पसीना तो बहाना ही पड़ेगा क्योंकि निमाड़ की गर्मी तो सभी को तेवर दिखाती है.
2009 में कांग्रेस के अरुण यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान को हराया था. तो 2014 में नंदकुमार ने यादव से अपनी हार का बदला लिया था. दोनों ही प्रत्याशियों के तीसरी बार आमने-सामने होने से यहां मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है. दोनों ही प्रत्याशी यहां कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.