भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर 'बूथ चलो' अभियान (congress booth chalo campaign in mp) शुरू किया है. यह अभियान प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'घर चलो, घर-घर चलो' अभियान का ही एक हिस्सा होगा. 'घर चलो, घर-घर चलो' अभियान 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलना है. 'बूथ चलो' अभियान के जरिए यूथ कांग्रेस मध्यप्रदेश में करीब पांच लाख युवाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी. प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पीसीसी दफ्तर में आयोजित की गई. इसमें प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा और अंकित खेड़ा, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साथ ही प्रदेश भर के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रभारी शामिल हुए.
हर विधानसभा में 2000 नए सदस्य जोड़ेगी यूथ कांग्रेस
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया (mp state youth congress president) ने बताया कि 'बूथ चलो' अभियान के तहत सभी जिला अध्यक्षों को एक महीने के अंदर एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के अनुसार पांच सदस्य कमेटी गठित करना अनिवार्य है. हर विधानसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत कम से कम 2000 सदस्य बनाए जाने हैं. इस तरह मध्य प्रदेश से पांच लाख युवाओं को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा. भूरिया ने बताया कि जिले में वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का अध्ययन कर मैदानी स्तर पर नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा.
भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान कांग्रेस की नकल
विक्रांत भूरिया ने कहा कि भाजपा ने बूथ विस्तारक अभियान शुरू (mp election 2023) कर हमारी नकल की है. यूथ कांग्रेस पहले ही एक बूथ पांच यूथ जैसे कार्यक्रम शुरू कर चुकी है. मप्र यूथ कांग्रेस युवाओं को जोड़ने की मुहिम लगातार जारी रखे हुए है. खुरई की घटना की आलोचना युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा ने सागर जिले की खुरई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की गई पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. ओझा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में निशाना बनाया जा रहा है. उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में साफ तौर पर कहा कि सभी अध्यक्षों को 1 महीने के भीतर अपनी विधानसभा के सेक्टरों का दौरा कर पूरी रिपोर्ट देनी है. इसके साथ ही सभी जिला प्रभारी, महासचिव और सचिव भी फरवरी के महीने में जिले के सभी ब्लॉकों का दौरा और बैठक करने के बाद उसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेजें. कार्यकारिणी की बैठक में जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथ और मंडलम स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ने पर जोर दिया गया.