ETV Bharat / state

Bhopal परिवार की सबसे छोटी बच्ची हारी जिंदगी की जंग, इलाज के दौरान तोड़ा दम - ठेकेदार ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की

कर्ज में फंसे ठेकेदार द्वारा परिवार सहित खुदकुशी के प्रयास के मामले (Mass suicide attempt case) में पुलिस की जांच जारी है. इस दौरान ठेकेदार की सबसे छोटी बेटी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिवार के अन्य लोगों का इलाज जारी है. बता दें कि कई लोगों से उधारी नहीं मिलने व कर्ज में फंसने से परेशान होकर एक ठेकेदार ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी व चार बच्चों सहित सुसाइड करने की कोशिश की थी.

youngest child of family died during treatment
Bhopal परिवार की सबसे छोटी बच्ची हारी जिंदगी की जंग
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 12:56 PM IST

भोपाल। बुधवार को राजधानी के बैरागढ़ कलां में सेंटिंग ठेकेदार ने बीवी-बच्चों समेत सुसाइड करने की कोशिश की थी. सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठेकेदार और उसकी पत्नी और तीन बच्चों का इलाज अभी चल रहा है. लेकिन सबसे छोटी बेटी पुरवा (8 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी लोगों की हालत स्थिर है. डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है. बता दें कि कर्ज से परेशान होकर ठेकेदार ने पूरे परिवार सहित सुसाइड करने का प्रयास किया.

ठेकेदार ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी : बुधवार को जैसे ही पुलिस को सुसाइड करने के प्रयास के घटना की जानकारी मिली तो खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. मौके पर पुलिस ने जांच की. वहां पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इसके साथ ही सुसाइड की कोशिश करने वाले ठेकेदार किशोर जाटव द्वारा लेनदेन को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई. किशोर जाटव की पत्नी सीता के भांजे ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे यह घटना है.

दो बच्चों की हालत गंभीर थी : भांजे ने बताया कि घटना के पहले किशोर जाटव ने उसे फोन कर कहा था अलविदा. उसके बाद सभी ने एक साथ जान देने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि हमीदिया अस्पताल से बुधवार सुबह सूचना मिली कि किशोर जाटव (40), उनकी पत्नी सीता जाटव (35), तीन बेटियों कंचन जाटव (15) अन्नू (10), पूरवा (8) और एक बेटे अभय (12) ने खुदकुशी की कोशिश की. जिसमे पूर्वा और अन्नू की हालत गंभीर बताई जा रही थी. बुधवार देर रात इलाज के दौरान पूर्वा की मृत्यु हो गई. बच्चों की हालत खराब होने के बाद उन्हें कमला नेहरू हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

Bhopal कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्यों ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

पेमेंट नहीं मिलने से था टेंशन : वहीं दूसरी ओर सुसाइड की कोशिश करने वाले किशोर जाटव ने अपने ऊपर कर्ज होने की बात कही है. उसका कहना है कि कई लोग उसका पेमेंट नहीं दे रहे थे. उसके घर से पुलिस को एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है. जिसमें हिसाब किताब लिखा हुआ है. समय पर पेमेंट ना मिलने के कारण वह काम नहीं कर पा रहा था. बताया जाता है कि उस पर कर्ज हो गया है. बता दें कि राजधानी भोपाल में 2021 में भी पिपलानी थाना क्षेत्र में एक परिवार ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.

भोपाल। बुधवार को राजधानी के बैरागढ़ कलां में सेंटिंग ठेकेदार ने बीवी-बच्चों समेत सुसाइड करने की कोशिश की थी. सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठेकेदार और उसकी पत्नी और तीन बच्चों का इलाज अभी चल रहा है. लेकिन सबसे छोटी बेटी पुरवा (8 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी लोगों की हालत स्थिर है. डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है. बता दें कि कर्ज से परेशान होकर ठेकेदार ने पूरे परिवार सहित सुसाइड करने का प्रयास किया.

ठेकेदार ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी : बुधवार को जैसे ही पुलिस को सुसाइड करने के प्रयास के घटना की जानकारी मिली तो खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. मौके पर पुलिस ने जांच की. वहां पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इसके साथ ही सुसाइड की कोशिश करने वाले ठेकेदार किशोर जाटव द्वारा लेनदेन को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई. किशोर जाटव की पत्नी सीता के भांजे ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे यह घटना है.

दो बच्चों की हालत गंभीर थी : भांजे ने बताया कि घटना के पहले किशोर जाटव ने उसे फोन कर कहा था अलविदा. उसके बाद सभी ने एक साथ जान देने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि हमीदिया अस्पताल से बुधवार सुबह सूचना मिली कि किशोर जाटव (40), उनकी पत्नी सीता जाटव (35), तीन बेटियों कंचन जाटव (15) अन्नू (10), पूरवा (8) और एक बेटे अभय (12) ने खुदकुशी की कोशिश की. जिसमे पूर्वा और अन्नू की हालत गंभीर बताई जा रही थी. बुधवार देर रात इलाज के दौरान पूर्वा की मृत्यु हो गई. बच्चों की हालत खराब होने के बाद उन्हें कमला नेहरू हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

Bhopal कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्यों ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

पेमेंट नहीं मिलने से था टेंशन : वहीं दूसरी ओर सुसाइड की कोशिश करने वाले किशोर जाटव ने अपने ऊपर कर्ज होने की बात कही है. उसका कहना है कि कई लोग उसका पेमेंट नहीं दे रहे थे. उसके घर से पुलिस को एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है. जिसमें हिसाब किताब लिखा हुआ है. समय पर पेमेंट ना मिलने के कारण वह काम नहीं कर पा रहा था. बताया जाता है कि उस पर कर्ज हो गया है. बता दें कि राजधानी भोपाल में 2021 में भी पिपलानी थाना क्षेत्र में एक परिवार ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.