ETV Bharat / state

World Olympic Day 2021: जापान के टोक्यो में 339 Gold Medals के लिए होगा मुकाबला, भारत के ये खिलाड़ी होंगे शामिल - जापान ओलंपिक

23 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जा रहा है. इस बार ओलंपिक 2021 जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) में खेला जाएगा, जिसमें 33 खेलों में 339 मेडल (Medal) के लिए मुकाबला होगा.

World Olympic Day 2021
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:01 AM IST

भोपाल। आज यानि 23 जून को दुनियाभर में विश्व ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जा रहा है. ओलंपिक ही दुनिया में एक ऐसा मंच है, जहां विश्व भर के खिलाड़ी एक मंच पर इकट्ठा होते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. खेलों का महाकुंभ ओलंपिक हर चार साल में होता है. आखिरी बार ओलंपिक 2016 में ब्राजील के रियो में हुए थे. अगला ओलंपिक 2020 में जापान के टोक्यो में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया. अब साल भर की देरी के बाद 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी. आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा.

pv sandhu
साल 2016 में हुए ओलंपिक खेलों में पीवी सिंधू ने सिल्वर मेडल कब्जाया था.

33 खेलों में 339 मेडल के लिए होगा मुकाबला
इस बार आयोजित होने वाले ओलंपिक 33 खेलों में खेला जाएगा. यह मुकाबला 339 मेडल के लिए होगा. पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा. 2020 में कोरोना के कारण स्थगित हुए ओलंपिक खेलों पर 2021 में भी इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे. हालंकि जापान (Japan) सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी. अन्य ओलंपिक के मुकाबले इस बार कई चीजें खास रहने वाली हैं. इस बार पांच नए खेल ओलंपिक में जोड़े गए हैं- इसमें सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबॉल हैं. यही नहीं बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) की ओलंपिक में वापसी हो रही है.

टोक्यो ओलंपिक में यह रहेगा खास

  1. टेबल टेनिस: 2020 टोक्यो (Tokyo) ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स को जोड़ा गया है.
  2. जूडो: जूडो खेल 1964 में ओलंपिक में आ गया था, लेकिन इस बार मिक्स्ड टीम इवेंट रहेगा.
  3. स्वीमिंग: इस साल 800 मीटर की रेस को पुरुषों के इवेंट में शामिल किया गया है. जबकि 1,500 फ्रीस्टाइल इवेंट महिला प्रतियोगिता में शामिल हुआ है.
  4. वॉटर पोलो: इस बार महिलाओं की दो नई टीमों के साथ 10 टीमें मैदान में होंगी.
  5. कयाक: टोक्यो ओलंपिक में कयाक में भी महिलाओं के 3 इवेंट बढ़ा दिए गए हैं. महिलाओं के इवेंट में कयाक सिंगल 200 मीटर, कयाक डबल्स 500 मीटर इवेंट को जोड़ा गया है.
  6. रोइंग: 1966 के बाद रोइंग खेल में पहली बार बदलाव हुआ है. इस बार पुरुषों के हल्के चार इवेंट को हटाकर महिलाओं के चार इवेंट जोड़ दिए गए हैं.
  7. आर्चरी: इस खेल में मिक्स्ड टीम इवेंट शामिल किया गया है.
  8. बॉक्सिंग: लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए इस बार बॉक्सिंग में महिला खिलाड़ियों की संख्या को तीन से बढ़ाकर पांच और पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 10 से आठ कर दी गई है.

ओलंपिक में मशाल जलाने का कारण
ओलंपिक खेलों में मशाल जलाने की प्रथा 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक खेलों से शुरू हुई थी, लेकिन ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत 1936 के बर्लिन गेम्स से हुई. टेलीविजन पर ओलंपिक की मशाल यात्रा का पहली बार प्रसारण 1960 में रोम ओलंपिक में हुआ. बताया जाता है कि यह मशाल ओलंपिक खेल शुरू होने से कई महीनों पहले प्रज्जवलित होकर दुनिया भर में यात्रा करती है. इसके बाद मेजबान देश पहुंचती है. मशाल ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया के पवित्र स्थल हेरा के मंदिर में जलाई जाती है.

olympic
ओलंपिक.

77 खिलड़ियों ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

जापान (Japan) के टोक्यो में होने वाले 2021 ओलंपिक खेलों में भारत के अब तक 77 खिलड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है, जिनमें विभिन्न खेलो के विभिन्न वर्ग शामिल हैं. इस बार के ओलंपिक में खिलाड़ियों से अधिक उम्मीदें जताई जा रही हैं. भारत के जैवलिन थ्रोअर, नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह से भारत को ओलंपिक में पदक की उम्मीद होगी. साल 2016 में रियो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत एक भी गोल्ड हासिल नहीं कर सका था.

तीरंदाजी

नामवर्गतीरंदाजी
तरुणदीप रायपुरुष एकल
अतनु दासपुरुष एकल
प्रवीण जाधवपुरुष एकल
दीपिका कुमारीमहिला एकल

एथलेटिक्स

नामवर्गकैटेगरी
केटी इरफानपुरुष20 मीटर एकल रेस वॉक
संदीप कुमारपुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
राहुल रोहिल्लापुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर एकल स्टीपलचेज
मुरली श्री शंकरपुरुष एकल लॉन्ग जंप
नीरज चोपड़ापुरुष एकल जेवलिन थ्रो
शिवपाल सिंहपुरुष एकल जेवलिन थ्रो
कमलप्रीत कौरमहिला एकल डिस्कस थ्रो
भावना जटमहिलाएकल 20 किमी. रेस वॉक
प्रियंका गोस्वामीमहिला एकल 20 किमी. रेस वॉक
मोहम्मद आनसपुरुष4x400 मिक्स्ड रिले

बॉक्सिंग

नामवर्गभार (KG)
मैरी कॉममहिला 51
विकास किशन पुरुष69
लोवलिना बोरगोहैनमहिला69
आशीष कुमार पुरुष75
पूजा रानीमहिला75
सिमरनजीत कौरमहिला60
सतीश कुमार पुरुष91
अमित पंघलपुरुष52
मनीष कौशिकपुरुष63

शूटिंग

नामवर्गकैटेगरी
अंजुम मुगदिलमहिला 10 मीटर एकल एयर राइफल
अपूर्वी चंदेलामहिला 10 मीटर एकल एयर राइफ़ल
दिव्यांश सिंह पनवरपुरुष 10 मीटर एकल एयर राइफल
दीपक कुमारपुरुष 10 मीटर एकल एयर राइफल
तेजस्विनी सावंतमहिला 50 मीटर एकल 3 पोजीशन राइफल
संजीव राजपूतपुरुष 50 मीटर एकल, 3 पोजीशन राइफल
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमरपुरुष 50 मीटर एकल पोजीशन राइफल
मनु भाकरमहिला10 मीटर एकल एयर पिस्टल
यशस्विनी सिंह देसवालमहिला 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
सौरभ चौधरीपुरुष10 मीटर एकल एयर पिस्टल
अभिषेक वर्मापुरुष 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
राही सरनोबतमहिला 25 मीटर एकल पिस्टल
चिंकी यादवमहिला 25 मीटर एकल पिस्टल
अंगद वीर सिंह बाजवापुरुष एकल स्कीट
मैराज अहमद खानपुरुष एकल स्कीट
sakshi malik
रियो के ओलंपिक में पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलो भार में कांस्य पदक हासिल किया था.

कुश्ती

नामवर्गकैटेगरी
विनेश फोगाटमहिला एकल फ्री स्टाइल (53kg)
बजरंग पुनियापुरुष एकल फ्री स्टाइल (65kg)
रविकुमार दहियापुरुष एकल फ्री स्टाइल (57kg)
दीपक पुनियापुरुष एकल फ्री स्टाइल (86kg)

इसके अलावा टेबिल टेनिस में शरत कमल, जी साथियान, सुतीर्थ मुखर्जी, मानिका बत्रा हिस्सा ले रहे हैं. शरत कमल ने चौथी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों में इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) में कोई भारत खिलाड़ी हिस्सा लेगा. एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट फवाद मिर्जा ने टोक्यो ओलंपिक-2021 के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा भारत की तरफ से पहली बार भवानी देवी फेंसिंग (तलवारबाजी) इवेंट में भारता का प्रतिनिधित्व करेंगी. हॉकी में भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस वक्त विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर है.

कब हुई थी ओलंपिक की स्थापना
आज ही के दिन 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) की स्थापना हुई थी. यह दिन खेल, स्वास्थ्य और खुद को बेहतर बनाने का दिन है. इसमें दुनियाभर से कोई भी भाग ले सकता है. हर वर्ष 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. यह एक उत्सव की तरह होता है, इसमें कोई भी कहीं से भी शामिल हो सकता है. पहली बार ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था.

भोपाल। आज यानि 23 जून को दुनियाभर में विश्व ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जा रहा है. ओलंपिक ही दुनिया में एक ऐसा मंच है, जहां विश्व भर के खिलाड़ी एक मंच पर इकट्ठा होते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. खेलों का महाकुंभ ओलंपिक हर चार साल में होता है. आखिरी बार ओलंपिक 2016 में ब्राजील के रियो में हुए थे. अगला ओलंपिक 2020 में जापान के टोक्यो में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया. अब साल भर की देरी के बाद 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी. आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा.

pv sandhu
साल 2016 में हुए ओलंपिक खेलों में पीवी सिंधू ने सिल्वर मेडल कब्जाया था.

33 खेलों में 339 मेडल के लिए होगा मुकाबला
इस बार आयोजित होने वाले ओलंपिक 33 खेलों में खेला जाएगा. यह मुकाबला 339 मेडल के लिए होगा. पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा. 2020 में कोरोना के कारण स्थगित हुए ओलंपिक खेलों पर 2021 में भी इसके आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे. हालंकि जापान (Japan) सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी. अन्य ओलंपिक के मुकाबले इस बार कई चीजें खास रहने वाली हैं. इस बार पांच नए खेल ओलंपिक में जोड़े गए हैं- इसमें सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबॉल हैं. यही नहीं बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) की ओलंपिक में वापसी हो रही है.

टोक्यो ओलंपिक में यह रहेगा खास

  1. टेबल टेनिस: 2020 टोक्यो (Tokyo) ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स को जोड़ा गया है.
  2. जूडो: जूडो खेल 1964 में ओलंपिक में आ गया था, लेकिन इस बार मिक्स्ड टीम इवेंट रहेगा.
  3. स्वीमिंग: इस साल 800 मीटर की रेस को पुरुषों के इवेंट में शामिल किया गया है. जबकि 1,500 फ्रीस्टाइल इवेंट महिला प्रतियोगिता में शामिल हुआ है.
  4. वॉटर पोलो: इस बार महिलाओं की दो नई टीमों के साथ 10 टीमें मैदान में होंगी.
  5. कयाक: टोक्यो ओलंपिक में कयाक में भी महिलाओं के 3 इवेंट बढ़ा दिए गए हैं. महिलाओं के इवेंट में कयाक सिंगल 200 मीटर, कयाक डबल्स 500 मीटर इवेंट को जोड़ा गया है.
  6. रोइंग: 1966 के बाद रोइंग खेल में पहली बार बदलाव हुआ है. इस बार पुरुषों के हल्के चार इवेंट को हटाकर महिलाओं के चार इवेंट जोड़ दिए गए हैं.
  7. आर्चरी: इस खेल में मिक्स्ड टीम इवेंट शामिल किया गया है.
  8. बॉक्सिंग: लैंगिक समानता को ध्यान में रखते हुए इस बार बॉक्सिंग में महिला खिलाड़ियों की संख्या को तीन से बढ़ाकर पांच और पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 10 से आठ कर दी गई है.

ओलंपिक में मशाल जलाने का कारण
ओलंपिक खेलों में मशाल जलाने की प्रथा 1928 के एम्सटर्डम ओलंपिक खेलों से शुरू हुई थी, लेकिन ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत 1936 के बर्लिन गेम्स से हुई. टेलीविजन पर ओलंपिक की मशाल यात्रा का पहली बार प्रसारण 1960 में रोम ओलंपिक में हुआ. बताया जाता है कि यह मशाल ओलंपिक खेल शुरू होने से कई महीनों पहले प्रज्जवलित होकर दुनिया भर में यात्रा करती है. इसके बाद मेजबान देश पहुंचती है. मशाल ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया के पवित्र स्थल हेरा के मंदिर में जलाई जाती है.

olympic
ओलंपिक.

77 खिलड़ियों ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

जापान (Japan) के टोक्यो में होने वाले 2021 ओलंपिक खेलों में भारत के अब तक 77 खिलड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है, जिनमें विभिन्न खेलो के विभिन्न वर्ग शामिल हैं. इस बार के ओलंपिक में खिलाड़ियों से अधिक उम्मीदें जताई जा रही हैं. भारत के जैवलिन थ्रोअर, नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह से भारत को ओलंपिक में पदक की उम्मीद होगी. साल 2016 में रियो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत एक भी गोल्ड हासिल नहीं कर सका था.

तीरंदाजी

नामवर्गतीरंदाजी
तरुणदीप रायपुरुष एकल
अतनु दासपुरुष एकल
प्रवीण जाधवपुरुष एकल
दीपिका कुमारीमहिला एकल

एथलेटिक्स

नामवर्गकैटेगरी
केटी इरफानपुरुष20 मीटर एकल रेस वॉक
संदीप कुमारपुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
राहुल रोहिल्लापुरुष 20 मीटर एकल रेस वॉक
अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर एकल स्टीपलचेज
मुरली श्री शंकरपुरुष एकल लॉन्ग जंप
नीरज चोपड़ापुरुष एकल जेवलिन थ्रो
शिवपाल सिंहपुरुष एकल जेवलिन थ्रो
कमलप्रीत कौरमहिला एकल डिस्कस थ्रो
भावना जटमहिलाएकल 20 किमी. रेस वॉक
प्रियंका गोस्वामीमहिला एकल 20 किमी. रेस वॉक
मोहम्मद आनसपुरुष4x400 मिक्स्ड रिले

बॉक्सिंग

नामवर्गभार (KG)
मैरी कॉममहिला 51
विकास किशन पुरुष69
लोवलिना बोरगोहैनमहिला69
आशीष कुमार पुरुष75
पूजा रानीमहिला75
सिमरनजीत कौरमहिला60
सतीश कुमार पुरुष91
अमित पंघलपुरुष52
मनीष कौशिकपुरुष63

शूटिंग

नामवर्गकैटेगरी
अंजुम मुगदिलमहिला 10 मीटर एकल एयर राइफल
अपूर्वी चंदेलामहिला 10 मीटर एकल एयर राइफ़ल
दिव्यांश सिंह पनवरपुरुष 10 मीटर एकल एयर राइफल
दीपक कुमारपुरुष 10 मीटर एकल एयर राइफल
तेजस्विनी सावंतमहिला 50 मीटर एकल 3 पोजीशन राइफल
संजीव राजपूतपुरुष 50 मीटर एकल, 3 पोजीशन राइफल
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमरपुरुष 50 मीटर एकल पोजीशन राइफल
मनु भाकरमहिला10 मीटर एकल एयर पिस्टल
यशस्विनी सिंह देसवालमहिला 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
सौरभ चौधरीपुरुष10 मीटर एकल एयर पिस्टल
अभिषेक वर्मापुरुष 10 मीटर एकल एयर पिस्टल
राही सरनोबतमहिला 25 मीटर एकल पिस्टल
चिंकी यादवमहिला 25 मीटर एकल पिस्टल
अंगद वीर सिंह बाजवापुरुष एकल स्कीट
मैराज अहमद खानपुरुष एकल स्कीट
sakshi malik
रियो के ओलंपिक में पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलो भार में कांस्य पदक हासिल किया था.

कुश्ती

नामवर्गकैटेगरी
विनेश फोगाटमहिला एकल फ्री स्टाइल (53kg)
बजरंग पुनियापुरुष एकल फ्री स्टाइल (65kg)
रविकुमार दहियापुरुष एकल फ्री स्टाइल (57kg)
दीपक पुनियापुरुष एकल फ्री स्टाइल (86kg)

इसके अलावा टेबिल टेनिस में शरत कमल, जी साथियान, सुतीर्थ मुखर्जी, मानिका बत्रा हिस्सा ले रहे हैं. शरत कमल ने चौथी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों में इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) में कोई भारत खिलाड़ी हिस्सा लेगा. एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट फवाद मिर्जा ने टोक्यो ओलंपिक-2021 के लिए क्वालीफाई किया है. इसके अलावा भारत की तरफ से पहली बार भवानी देवी फेंसिंग (तलवारबाजी) इवेंट में भारता का प्रतिनिधित्व करेंगी. हॉकी में भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस वक्त विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर है.

कब हुई थी ओलंपिक की स्थापना
आज ही के दिन 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic committee) की स्थापना हुई थी. यह दिन खेल, स्वास्थ्य और खुद को बेहतर बनाने का दिन है. इसमें दुनियाभर से कोई भी भाग ले सकता है. हर वर्ष 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. यह एक उत्सव की तरह होता है, इसमें कोई भी कहीं से भी शामिल हो सकता है. पहली बार ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.