ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर भड़की महिला कांग्रेस, पुतला जलाकर जताया विरोध - भोपाल न्यूज

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव के विवादित बयान के बाद महिला कांग्रेस ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय के सामने गोपाल भार्गव और बद्री लाल यादव का पुतला जलाया.

Women's Congress angry over disputed statement of BJP leaders
बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर भड़की महिला कांग्रेस
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:12 AM IST

भोपाल। राजगढ़ के ब्यावरा में कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने सभा का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान के बाद बाद महिला कांग्रेस ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध में देर शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव का पुतला जलाकर माफी मांगने की मांग की.

बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर भड़की महिला कांग्रेस

बद्री लाल यादव और गोपाल भार्गव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि ऐसी भाषा का उपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेतागण धृतराष्ट्र की तरह इस प्रदर्शन में बैठे रहे और उनके सामने एक महिला कलेक्टर के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग होता रहा, जो बेहद निंदनीय है.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि जिस कलेक्टर का बीजेपी विरोध कर रही है, वह बीजेपी शासनकाल में भी कलेक्टर हुआ करती थीं और आज भी कलेक्टर हैं, लेकिन जिस तरह का बयान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिया गया है, वह बेहद ही शर्मसार करने वाला है. बता दें कि गोपाल भार्गव ने कहा था कि अगर आप संविधान के अधीन नहीं होतीं और अगर संविधान न होता तो आप घर में चूल्हा-चौका कर रही होतीं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पातीं, इस बयान का महिला कांग्रेस विरोध कर रही है.

भोपाल। राजगढ़ के ब्यावरा में कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने सभा का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान के बाद बाद महिला कांग्रेस ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध में देर शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव का पुतला जलाकर माफी मांगने की मांग की.

बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर भड़की महिला कांग्रेस

बद्री लाल यादव और गोपाल भार्गव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि ऐसी भाषा का उपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तुलना महाभारत के धृतराष्ट्र से करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेतागण धृतराष्ट्र की तरह इस प्रदर्शन में बैठे रहे और उनके सामने एक महिला कलेक्टर के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग होता रहा, जो बेहद निंदनीय है.

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि जिस कलेक्टर का बीजेपी विरोध कर रही है, वह बीजेपी शासनकाल में भी कलेक्टर हुआ करती थीं और आज भी कलेक्टर हैं, लेकिन जिस तरह का बयान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिया गया है, वह बेहद ही शर्मसार करने वाला है. बता दें कि गोपाल भार्गव ने कहा था कि अगर आप संविधान के अधीन नहीं होतीं और अगर संविधान न होता तो आप घर में चूल्हा-चौका कर रही होतीं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पातीं, इस बयान का महिला कांग्रेस विरोध कर रही है.

Intro:Ready to upload

पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान के बाद भड़की महिला कांग्रेस, पुतला जलाकर जताया विरोध


भोपाल | बीजेपी के द्वारा राजगढ़ में आयोजित की गई सभा के दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के द्वारा दिए गए बयान के बाद महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है . उनके द्वारा की गई महिला कलेक्टर पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ गया है . देर शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस के द्वारा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया गया है . महिला कांग्रेस ने बीजेपी को अपने नेताओं के महिलाओं के प्रति की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की है महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि इन नेताओं ने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो प्रदेश भर में इनके खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे .


दरअसल बीजेपी के द्वारा राजगढ़ में हुई सभा के दौरान महिला कलेक्टर को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री रहे बद्री लाल यादव के द्वारा विवादित टिप्पणी की गई थी जिसे महिला कांग्रेस के द्वारा संपूर्ण महिलाओं का अपमान बताया गया है साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के द्वारा भी महिला प्रशासनिक अधिकारी के लिए वेश्या शब्द का उपयोग करने पर कांग्रेस के द्वारा घोर आपत्ति दर्ज कराई गई है .

बद्री लाल यादव और गोपाल भार्गव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है वहीं उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की तुलना देते महाभारत के धृतराष्ट्र से करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेतागण धृतराष्ट्र की तरह इस प्रदर्शन में बैठे रहे और उनके सामने एक महिला कलेक्टर के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग होता रहा यह बेहद निंदनीय है .


Body:महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि बद्री लाल यादव भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं और पूर्व राज्य मंत्री रहे हैं पर हमें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर बीजेपी को क्या हो गया है जब वह लोग सरकार में थे तब भी महिलाओं पर अत्याचार हुआ करते थे और महिलाओं का कभी सम्मान नहीं हुआ करता था और आज जब बीजेपी सरकार में नहीं है उसके बाद भी एक कलेक्टर को लेकर इस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है यह बेहद शर्मनाक है जो शब्द उन्होंने बोले हैं वह शब्द हमें बोलने में भी शर्म आ रही है क्योंकि इनके घर में भी बहू बेटियां होंगी और जिस पार्टी से यह लोग आते हैं उसमें भी बहू बेटियां काम करती हैं इन्हें इस तरह का बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि वह क्या कह रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज बद्री लाल यादव के द्वारा बयान दिया गया है वह धृतराष्ट्र की याद दिलाता है जिस प्रकार से मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बने हुए हैं और उनकी पार्टी के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य इस तरह की टिप्पणी के बाद भी चुप रहे हैं यह बेहद शर्मनाक है इन लोगों को शर्म आनी चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसे पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष को डूब मरना चाहिए जो महिलाओं का सम्मान भी नहीं कर सकते हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों की महिला कांग्रेस घोर निंदा करती है और इसी वजह से आज महिला कांग्रेस अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सड़कों पर उतरी है उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि जब आप सत्ता शासन में थे तो यही महिला कलेक्टर और पदाधिकारी काम किया करते थे तो क्या इन लोगों के द्वारा इसी तरह की भाषा का उपयोग किया जाता था आज यही कलेक्टर और पदाधिकारी कांग्रेस के शासनकाल में काम कर रहे हैं तो इन्हें बहुत दर्द हो रहा है


Conclusion:महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान का कहना है कि जिस कलेक्टर का बीजेपी के द्वारा विरोध किया जा रहा है वह बीजेपी शासन काल में भी कलेक्टर हुआ करती थी और आज भी कलेक्टर के पद पर काम कर रही है लेकिन जिस तरह का बयान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के द्वारा दिया गया है वह बेहद ही शर्मसार करने वाला बयान है उन्होंने कलेक्टर को लेकर कहा है कि यह कलेक्टर ऐसी है जैसे वैश्या कपड़े बदलती है उसी तरह से यह कलेक्टर अपने आप को बदल रही है ऐसे बयान देने पर गोपाल भार्गव को शर्म आनी चाहिए जो विधानसभा में मुखिया के तौर पर बीजेपी का नेतृत्व कर रहे हैं उनके इस बयान की महिला कांग्रेस घोर निंदा करती है और ऐसे लोगों को तो शासन सत्ता में रहने का भी अधिकार नहीं है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.